Top Newsदेशराज्य

आधार ऐप में आ गई एड्रेस बदलने की सुविधा, अब घर बैठे हो जाएगा काम, समझें पूरा तरीका

UIDAI की ओर से नए आधार ऐप के लिए बड़ा अपडेट पेश किया गया है। अब आप घर बैठे आधार ऐप के जरिए आधार पर मौजूद अपना पता बदल पाएंगे। इसके लिए आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत भी नहीं रहेगी। चलिए इसके पूरे प्रोसेस को जानते हैं।

how to update address in new aadhaar app
UIDAI द्वारा पेश की गई नई आधार ऐप में एक बड़ा अपडेट आया है। अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करके अपने मोबाइस नंबर के साथ-साथ पता भी अपडेट कर पाएंगे। हाल ही में इस ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने का फीचर भी आया था। बता दें कि ऐप में पता अपडेट करने से जुड़ी जानकारी UIDAI ने कुछ दिनों पहले ही अपने X अकाउंट पर दी थी।

अब आप अपने आधार ऐप को एक बार प्ले स्टोर या फिर ऐप स्टोप पर अपडेट करके पता अपडेट करने का ऑप्शन भी जोड़ पाएंगे। बता दें कि इस नए ऐप में नाम और ईमेल अपडेट करने का ऑपशन भी आने वाला है और इन पर फिलहाल काम चल रहा है।

क्या है ताजा अपडेट?

क्या है ताजा अपडेट?

UIDAI के नए आधार ऐप में घर का पता बदलने का ऑप्शन भी जोड़ दिया गया है। इससे पहले UIDAI ने इस ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन जोड़ा था। इसकी मदद से यूजर अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर खुद अपडेट कर सकते थे। अब इसी के साथ आधार कार्ड पर दर्ज घर का पता अपडेट करने से जुड़ा फीचर
भी ऐप में शामिल कर दिया गया है।

अब आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए घर बैठे आधार कार्ड पर अपना पता बदल सकते हैं।

कैसे एड्रेस कर पाएंगे अपडेट?

कैसे एड्रेस कर पाएंगे अपडेट?

अगर आप आधार ऐप का इस्तेमाल करते हुए आधार पर मौजूद पता बदलना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऐप स्टोर या प्ले स्टोर पर जाकर अपना ऐप अपडेट कर लें।

  1. इसके बाद आपको ऐप की होम स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करना होगा।
    थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Update My Aadhaar का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर टैप करें।
  2. अब आपको आधार में बदलाव करने से जुड़े कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे। यहां आपको Address अपडेट को चुनना होगा।
  3. इसके बाद Using Your Documents के ऑप्शन को चुनें।
  4. इसके बाद आपको बताया जाएगा कि आधार में अपना पता बदलने के लिए आपको 75 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और इसे पूरा होने में 30 दिन का समय लग सकता है।
  5. इसके बाद अपने नाम पर पते का एक प्रूफ चुनें जैसे कि बिजली का बिल या फोन का बिल आदि।
  6. इसके बाद अपने नए पते की डिटेल्स भरें और फेस ऑथेंटिकेशन के बाद फीस भर दें।
  7. इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी और अगले 30 दिनों में आधार पर आपका पता बदल दिया जाएगा।

क्या नए फीचर्स आने वाले हैं?

क्या नए फीचर्स आने वाले हैं?

इस ऐप में कई काम के फीचर्स पहले से मौजूद हैं और कईयों पर काम जारी है। बता दें कि इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद लोगों के आधार के इस्तेमाल के तरीके को डिजिटल रूप में बदलना था। इस ऐप की मदद से लोग अब अपने आधार को डिजिटल तरीके से QR कोड के जरिए शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट्स की मानें, तो सरकार जल्द आधार कार्ड को फोटोकॉपी के तौर पर शेयर करने पर रोक भी लगा सकती है।

इसके अलावा इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जिनसे लोगों का उनके आधार और उससे जुड़ी जानकारी पर कंट्रोल बढ़ा है। इनमें बायोमेट्रिक अनलॉक, रीसेंट ट्रांजैक्शन, हिस्ट्री और आधार को अपडेट करने से जुड़े फीचर्स शामिल हैं। बता दें कि मोबाइल नंबर अपडेट और एड्रेस अपडेट के बाद इस ऐप में नाम अपडेट और ईमेल अपडेट का फीचर भी आने वाला है। इससे लोगों को अपने आधार में जरूरी बदलाव करने के लिए बार-बार आधार सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।

नई ऐप भी हो रही तैयार

नई ऐप भी हो रही तैयार

रिपोर्ट्स की मानें, तो UIDAI एक नई ऐप पर भी काम कर रहा है। इसका इस्तेमाल लोगों के आधार को वेरिफाई करने के लिए किया जाएगा। कहने का मतलब है कि यह नया ऐप लोगों के लिए नहीं बल्कि उन जगहों के लिए पेश किया जाएगा, जहां लोगों के आधार कार्ड वेरिफाई करने की जरूरत पड़ती है जैसे कि होटल आदि।

---------------------------------------------------------------------------------------------------