Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रामपुर: आलू के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, परिजनों ने प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप लगाया

रामपुर। जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव आलू के खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की जान ली गई है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

ढकिया चौकी क्षेत्र के रवाना पट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय यशपाल, जो वेल्डिंग का काम करता था, बुधवार को किसी काम से ढकिया क्षेत्र गया था, लेकिन घर वापस नहीं लौटा। गुरुवार को चौकी क्षेत्र से कुछ दूरी पर एक आलू के खेत में उसका शव बरामद हुआ। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि यशपाल की हत्या चाकू से गोदकर की गई है और इसके पीछे प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है। घटनास्थल से उसकी साइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस इस हत्याकांड के पीछे की वजह जानने के लिए हर संभव एंगल से जांच कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------