रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के प्रोo सुधीर कुमार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन
बरेली, 08 अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली के नेहरू केंद्र स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ रिसर्च के सभागार में कल विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रोफेसर सुधीर कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शोध निदेशालय द्वारा उनके सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस विदाई समारोह में शोध निदेशालय से संबद्ध सभी शिक्षक गण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए जिन्होंने प्रोफेसर सुधीर कुमार के द्वारा विश्वविद्यालय में किए गए कार्यों के विषय में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉक्टर ललित पांडे द्वारा प्रोफेसर सुधीर कुमार की उपलब्धियों के साथ ही साथ उनके सरल स्वभाव की चर्चा की। प्रोफेसर भोला खान ने कहा की प्रोफेसर कुमार एक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक होने के साथ-साथ एक उत्कृष्ट शोधार्थी भी है। डॉ बृजेश कुमार ने प्रोफेसर कुमार की वैज्ञानिक उपलब्धियां की तरफ सबका ध्यान खींचा तो वही डॉक्टर छवि शर्मा ने कहा की प्रोफेसर सुधीर कुमार ने अपने व्यक्तिगत जीवन के कठिनतम समय में भी शोध कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी।
इस विदाई समारोह में शोध निदेशालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रोफेसर सुधीर कुमार के उच्चतम मानवीय मूल्यों और उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक क्षमताओं के विषय में चर्चा की।
कार्यक्रम में प्रोफेसर सुधीर कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने सदैव ही कार्य को प्रथम वरीयता पर रखा। उन्होंने धैर्य एवं साहस के साथ-साथ सच्चाई एवं ईमानदारी से निरंतर कार्य करने की सबको प्रेरणा दी।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट