मुरादाबाद: अस्पताल संचालक से पिता-पुत्री ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी, केस दर्ज
मुरादाबाद, कटघर थाना क्षेत्र में एक अस्पताल संचालक से पिता-पुत्री ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। पैसे न देने पर झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पिता-पुत्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कॉलेज के दौरान हुई थी दोस्ती, बाद में मांगी रंगदारी
थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव कमालपुर फतेहाबाद निवासी इकराम ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि वह उत्तरांचल यूनानी मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रहा था। उसी दौरान रामपुर की रहने वाली सायमीन जहां भी उसकी सहपाठी थी। कॉलेज के दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी।
अस्पताल शुरू होते ही पैसों की मांग
पढ़ाई पूरी करने के बाद इकराम ने मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र के करूला में ‘मेडविन अस्पताल’ खोला, जो अब अच्छी तरह चल रहा है। इसी बीच सायमीन ने फोन कर अपने पिता तसद्दुक से बात कराई। तसद्दुक ने इकराम से सायमीन की आर्थिक मदद करने को कहा, ताकि वह भी अपना कारोबार शुरू कर सके।
इकराम ने अभी अस्पताल नया होने के कारण पैसे देने में असमर्थता जताई, जिससे सायमीन के पिता नाराज हो गए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के दौरान खींची गई तस्वीरों के आधार पर रामपुर में मुकदमा दर्ज करा दिया।
फर्जी मुकदमे और धमकियों का सिलसिला जारी
इकराम का आरोप है कि सायमीन और उसके पिता लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं, और अब यह रकम एक करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो फर्जी रेप केस में फंसाने की धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल संचालक की शिकायत पर सायमीन जहां और उसके पिता तसद्दुक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।