लखनऊ में आग हादसा: निदा खान सीढ़ी की तलाश में गिरीं, सिर फटने से मौत, परिवार में छाया मातम

लखनऊ के रवींद्र पल्ली स्थित रोहतास एन्क्लेव के डुप्लेक्स मकान में सोमवार सुबह आग लगने का भयानक हादसा हुआ। पड़ोसियों ने बताया कि किड्जी स्कूल की संचालिका निदा रिजवी (निदा खान) लकड़ी से बने ड्राइंग रूम की छत पर खड़ी थीं और “सीढ़ी लाओ, सीढ़ी लाओ” चिल्ला रही थीं। आग की लपटों और धुएं के बीच निदा नीचे उतरने में असमर्थ थीं।
सीढ़ी आने से पहले हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शी वीना अग्रवाल ने बताया कि निदा को लकड़ी के स्ट्रक्चर से हटकर सीढ़ियों से नीचे उतरने के लिए कहा गया, लेकिन स्ट्रक्चर आग की वजह से कमजोर होने के कारण टूट गया। इसी दौरान निदा नीचे गिर गईं और सिर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

अचानक भड़की आग, मोमबत्ती से शुरू हुई आशंका
रिश्तेदारों और फायरकर्मी के अनुसार आग बालकनी के कालीन पर लगी मोमबत्ती से भड़कने की संभावना है। लकड़ी, एसीपी पैनल और शीशे की खिड़कियों से आग विकराल रूप ले गई। इस हादसे में परिवार के सदस्यों ने भारी मानसिक सदमा झेला।
11 लाख रुपये जलने से बचे
फायर स्टेशन इंदिरा नगर को सुबह 7:03 बजे आग की सूचना मिली। आग में फंसे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ फायरकर्मियों ने अलमारी से 11 लाख रुपये निकालकर पड़ोसी के सुपुर्द किए।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
निदा की मौत ने परिवार को झकझोर दिया। बेटी जारा और बेटे जोरान का रो-रोकर बुरा हाल है। पति अम्मार पीजीआई में भर्ती हैं और सदमे में हैं। निदा का अंतिम संस्कार चौक स्थित इमामबाड़ा गुफरान-म-आब में किया गया, जहां सभी रिश्तेदार और पड़ोसी भावुक नजर आए।

