Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बाराबंकी: दोस्त की बहन से प्रेम संबंध के चलते जोगा की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने जोगा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। दोस्त की बहन से प्रेम संबंध का विरोध होने के बावजूद जोगा ने रिश्ता कायम रखा, जिससे नाराज होकर दोस्त ने साजिश रचकर अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। शव को छिपाने के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार कर हथियार और बाइक बरामद की है।

गुमशुदगी से हत्या तक, ऐसे हुआ खुलासा
16 मार्च को हरिजेंद्र सिंह (निवासी ग्राम खंडेहरी, थाना मोहम्मदपुर खाला) ने अपने बेटे जुगराज सिंह उर्फ जोगा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में शव लखनऊ के थाना माल क्षेत्र की गोमती नदी से बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

गिरफ्तार हुए आरोपी
थाना पुलिस ने इस मामले में अर्पित यादव, रोहन यादव, आयुष रावत उर्फ मास, शोभित कुमार रावत और अमित यादव को गिरफ्तार किया। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार और मृतक की मोटरसाइकिल बरामद की गई।

प्रेम संबंध बना हत्या की वजह
पूछताछ में सामने आया कि अर्पित यादव और जोगा के बीच दो साल पहले दोस्ती हुई थी। दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान अर्पित की चचेरी बहन से जोगा की नजदीकियां बढ़ गईं, जिसका अर्पित लगातार विरोध कर रहा था। इसी कारण उसने जोगा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

साजिश के तहत बुलाकर हत्या
16 मार्च को अर्पित यादव ने अपनी चचेरी बहन से फोन कराकर जोगा को गांव राशिदखेड़ा मजरे मंझी के बाहर मिलने बुलाया। वहां पहले से मौजूद अर्पित और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर जोगा की हत्या कर दी। बाद में शव को छिपाने के लिए गले में गमछे से ईंट बांधकर गोमती नदी में फेंक दिया।

पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------