स्वतंत्रा दिवस पर बरेली कोतवाली में जगी देशभक्ति की अलख
बरेली ,16 अगस्त ।स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल शहर कोतवाली गेट पर संगीत समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि एडीजी रमित शर्मा, विशिष्ठ अतिथि एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी सिटी राहुल भाटी की उपस्थिति में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति जहीर एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा दी गई। नई दिल्ली से आई सिंगर सुलेखा व उनके पुत्र ने देश भक्ति के गीतों से समा बांधा । कार्यक्रम के बीच कलाकारों ने वाद्य यंत्रों के साथ राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत सहित देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। मंच पर अतिथियों ने तिरंगा ध्वज लहराकर लोगों का अभिवादन किया । एडीजी रमित शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास और महत्व, ध्वज के तीन रंगों, अशोक चक्र के महत्व को बताया। और सभी को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान एडीजी रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी राहुल भाटी, कार्यक्रम आयोजक एंकर जहीर अहमद,सर्व भारतीय सेवा समिति के पदाधिकारी मनोज अरोरा, धर्म गुरु ज्ञानी काले सिंह,अश्विनी ओबेरॉय, डा.अनीस बेग, डा.विनोद पागरानी, जनार्दन आचार्य, हरि शंकर गंगवार ,अवनीश पाण्डेय, अमित शर्मा, कुमार विनय,दीपक शर्मा, महफूज भाई,दानिश जमाल,राजीव बेताब व अन्य लोग उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सकसे ना की रिपोर्ट