उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त आवास व कमिश्नरी प्रांगण में किया ध्वजारोहण

 

बरेली, 15 अगस्त। मण्डलायुक्त ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयुक्त आवास में ध्वजारोहण किया। उक्त के उपरांत मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में भी ध्वजारोहण किया। इसके बाद मण्डलायुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा अमर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया। मण्डलायुक्त ने कमिश्नरी प्रांगण में पौधारोपण भी किया।

मंडलायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने कार्यों का विश्लेषण करें और देखें कि कैसे और बेहतर कर सकते हैं। आज हमारे पड़ोसी देश में स्थिति खराब है, हमें भी सजग रहने और सतर्कता बरतने की आवश्यता है। उन्होंने कहा कि बरेली मण्डल की आबादी लगभग सवा करोड़ है, हम अन्य देशों की जनसंख्या देखें तो यदि बरेली मण्डल एक देश होता तो वह जनसंख्या के हिसाब से 75वें स्थान पर होता। बाहर के लोग हमारी परिस्थितियों को समझ नहीं पाते क्योंकि वो ऐसे देश से आते है जिसकी कुल आबादी उतनी है, जितना हमारे एक राज्य के एक मण्डल की। अतः हमें देखना है कि हम कैसे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकते हैं। अपने काम को छोटा या बड़ा ना समझे, उसे पूरे मन के साथ और बेहतरीन तरीके से करें तथा अपने विचारों को, मन को अच्छा रखें व बेहतर कार्य करें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त न्यायिक प्रीति जायसवाल, संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। स्कूली छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर अपनी-अपनी प्रस्तुति दी, जिस पर उपस्थित लोगों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रस्तुतीकरण करने वाले बच्चों को मिष्ठान व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमिश्नरी के अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper