Top Newsदेशराज्य

कोहरे से उड़ानें प्रभावित, IGI एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइन्स ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Flights Update: मौसम ने उत्तर भारत में जनजीवन की रफ्तार धीमी कर दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शीतलहर और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे ने यातायात और दैनिक गतिविधियों को प्रभावित किया है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हालात सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण बने हैं। यहां फ्लाइट्स देरी से चल रहीं। इसको लेकर आईजीआई एयरपोर्ट और इंडिगो एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी की है।

घने कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर पड़ता दिख रहा है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन CAT-III कंडीशन में किए जा रहे हैं। खराब विजिबिलिटी के चलते उड़ानों में देरी या रद्द होने की संभावना है। एयरपोर्ट की ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता के लिए मौजूद हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाइट से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करते रहें।

एयरलाइंस की एडवाइजरी
इंडिगो समेत अन्य एयरलाइंस ने यात्रियों को सतर्क किया है। उनका कहना है कि बदलती विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हो सकता है। ऑपरेशन सामान्य से धीमा रह सकता है। मौसम में सुधार के बाद उड़ानों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद है। इंडिगो ने बताया कि दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट सुबह ठंडी सर्द हवाओं और छाए कोहरे में लिपटे हैं। बदलती विजिबिलिटी के कारण उड़ानों के समय में बदलाव हुए हैं। संचालन सामान्य से धीमा हो सकता है। हमारी टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी संबंधी नियमों का पालन प्राथमिकता से कर रही हैं। अपनी उड़ान की स्थिति पर नजर रखें। आपकी उड़ान प्रभावित होती है तो आप आसानी से अपनी यात्रा को फिर बुक कर या रिफंड का दावा कर सकते हैं। हमारी टीमें टर्मिनल पर आपकी सहायता के लिए उपलब्ध हैं। मौसम स्थिर होते ही संचालन सामान्य हो जाएगा।

Delhi-NCR में घना कोहरा
आज सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में कोहरा इतना घना रहा कि सड़क पर कुछ दूरी तक देखना मुश्किल हो गया। कई इलाकों में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे दर्ज की गई। कुछ जगहों पर यह 50 मीटर या उससे कम रही। सड़कों पर वाहन बेहद धीमी रफ्तार से चलते दिखे। लोगों को ऑफिस एवं स्कूल पहुंचने में खासी परेशानी हुई। कोहरे के साथ वायु प्रदूषण ने हालात को और गंभीर बनाया है। इससे सांस से जुड़ी दिक्कतें बढ़ने लगी हैं।

कई राज्यों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार कल से एक जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शीतलहर चलने की संभावना है। बिहार-झारखंड में भी ठंड का असर बढ़ सकता है। दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में तेज बारिश के संकेत दिए गए हैं। IMD का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 दिसंबर की शाम दिल्ली में बादल छा सकते हैं। एक जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------