उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में MBBS के 40 छात्र हुए बीमार, ऐक्शन में आया फूड सेफ्टी विभाग

लखनऊ: यूपी के गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के 40 छात्र अचानक बीमार पड़ गए। इसके पीछे फूड प्वाइजनिंग की वजह सामने आई। पता चला कि शुक्रवार की रात हॉस्टल के मेस में मशरूम की सब्जी बनी थी। उसे खाने के बाद से ही छात्रों की तबीयत खराब होने लगी। तड़के 3 बजे के करीब कुछ छात्रों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद उनके साथी उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले गए। इसके बाद अन्य छात्र भी बीमार पड़ने लगे। तीन दिन में 40 छात्र फूड पॉइजनिंग की चपेट में आकर बीमार हुए हैं। इनमें से 10 को भर्ती करना पड़ा। इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया।

रविवार की रात सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.रामकुमार जायसवाल हरकत में आए। उन्होंने फौरन दो शिक्षकों को आवास पर तलब किया। उनके साथ वह न्यू यूजी हॉस्टल पहुंचे। प्रिंसिपल ने छात्रों का हाल जाना। मेस का निरीक्षण कर पिछले तीन दिन में बने खाद्य पदार्थ की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने मेडिसिन के डॉक्टरों की टीम तैयार की। यह हॉस्टल में ही छात्रों का प्राथमिक इलाज करेगी। इसके बाद प्राचार्य ने वार्ड में भर्ती छात्रों का भी हाल जाना। वहां पर डॉक्टरों से बात की।

एमबीबीएस छात्रों के बीमार पड़ने को लेकर सोमवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम भी एक्टिव हो गई। ऐक्शन में आए विभाग के तीन फूड इंस्पेक्टरों की टीम बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंची। तीन हॉस्टलों की जांच की गई। इसमें पांच खाद्य पदार्थों के पांच नमूने लिए गए। इस दौरान टीम को हॉस्टल के मेस में बड़े पैमाने पर गंदगी मिली। टीम ने उन दुकानों से पनीर और मशरूम के भी नमूने लिए, जहां से हॉस्टलों को सप्लाई होती है।

बता दें कि मेडिकल कॉलेज के न्यू यूजी हॉस्टल में फूड प्वाइजनिंग का मामला सोमवार को सामने आने के बाद सहायक आयुक्त खाद्य सुधीर कुमार सिंह ने तीन फूड इंस्पेक्टर को मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के मेस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। इसकी अगुवाई फूड इंस्पेक्टर उमाशंकर सिंह ने की। उनके अलावा टीम में नागेंद्र चौधरी और स्वामीनाथ भी शामिल रहे। तीनों फूड इंस्पेक्टर सबसे पहले प्राचार्य के पास पहुंचे। यहां उनसे घटनाक्रम की जानकारी ली।

इसके बाद वे हॉस्टल के वार्डन डॉ. रामयश यादव और सहायक वार्डन डॉ. अजय यादव से मिले। टीम सबसे पहले न्यू यूजी हॉस्टल के मेस की जांच की। यहां बड़े पैमाने पर गंदगी मिली। सहायक आयुक्त सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तीनों हॉस्टल के मेस में गंदगी का अंबार मिला है। बेहद यह गंभीर विषय है। जांच के दौरान आटा, चावल, पनीर, मशरूम समेत पांच खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।