Top Newsराज्य

दोस्त ने लगाया था पेन चोरी का आरोप, 2 साल बाद लिया खौफनाक बदला

भोपाल: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में नाबालिग युवक के हत्या की दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पेन की चोरी के आरोप में दोस्त ने प्लानिंग कर के 2 साल बाद अपने ही दोस्त की हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद युवक के शव को जल प्रपात में फेंक दिया गया। युवक का कंकाल 1 महीने बाद बरामद हुआ था। अब पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा कर दिया है। इस वारदात में शामिल नाबालिग समेत 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बहुती जल प्रपात से बरामद हुआ शव
मऊगंज एसपी दिलीप सोनी ने नाबालिग युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया है कि बीते 9 अप्रैल से लापता नाबालिग युवक का शव कंकाल के रूप मे 9 मई को मऊगंज के बहुती जल प्रपात से बरामद हुआ था। पुलिस की टीम ने मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान की थी। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया गया था। एक माह से वारदात की जांच मे जुटी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे थे जिसके बाद पुलिस वारदात में शामिल नाबालिग के कातिल दोस्त और उसके अन्य साथियों तक पहुंच गई।

पेन चोरी के आरोप का 2 साल बाद लिया बदला
खूनी वारदात की यह घटना मऊगंज जिले के अंतर्गत आने वाले एक गांव की है। यहां पर रहने वाला मृतक नाबालिग युवक और उसका दोस्त एक ही गांव के निवासी थे और पास के ही हायर सेकेंडरी स्कूल मे एक साथ कक्षा 9वीं मे पढ़ते थे। वर्ष 2023 के दरमियान एक दिन क्लास से नाबालिग युवक का एक पेन चोरी हो गया। उसने इसका आरोप अपने दोस्त पर लगाया था जिसके चलते दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। घटना के बाद किसी कदर मामला शांत हो गया था मगर दूसरे दोस्त (आरोपी) ने उसी वक्त खुद के अपमान का बदला लेने की ठान ली और अपने दोस्त (मृतक) को सबक सिखाने के लिए योजना बनानी शुरू कर दीं।

अपमान का बदला लेने के लिए रची कत्ल की साजिश
कुछ समय बीता फिर इसके बाद शमशाद और सुशील पाल के बीच की दुश्मनी एक बार फिर गहरी दोस्ती मे बदल गई, पेन चोरी का आरोप और दोनों के बीच हुए विवाद की घटना को दो वर्ष बीत गए। इसी वर्ष बीते 9 अप्रैल को घर से निकला 16 वर्षीय नाबालिग युवक अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला बेटे की तलाश में परेशान परिजन थाने पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की फरियाद सुनकर युवक की खोजबीन शुरू कर दी। एक महीने तक की गई युवक की खोजबीन की बाद भी उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ मे नहीं लग पाया। नाबालिग के लापता होने के ठीक एक माह बाद 9 मई को बहुती जल प्रपात मे किसी युवक का शव कंकाल के रूप मे पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगो के द्वारा पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस की टीम बहुती जल प्रपात पहुंची और युवक के शव को बरामद किया। मौके पर लापता हुए नाबालिग के परिजनों को बुलाया गया जिसके बाद उसके कपड़ों से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना की तफ्तीश में जुटी पुलिस की टीम को कुछ साक्ष्य मिले थे जिसमें उन्हें आशंका थी की युवक की हत्या करके उसके शव को जल प्रपात से नीचे फेंका गया है।

ऐसे हुआ कत्ल के राज का पर्दाफाश
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए गांव के लोगों से बातचीत शुरू की तो चौंका देने वाला खुलासा हो गया। जानकारी मिली की जिस दिन सुशील अचानक गायब हुआ था उस दिन वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गांव में देखा गया था। पुलिस ने दोस्तों की पहचान करते हुए सुशील के दोस्त शमशाद मोहम्मद और उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करके थाने लाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद कत्ल के राज का पर्दाफाश हो गया। पुलिस के मुताबिक, नाबालिग युवक के दोस्त ने ही अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।