हरजिंदर हत्याकांड: उधारी मांगने पर दोस्तों ने कर दी हत्या, गोमती नदी किनारे छिपाया शव
बाराबंकी: तीन दिनों से लापता हरजिंदर सिंह (22) का शव लखनऊ में गोमती नदी के किनारे से बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि उसके साथियों ने उधारी के पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर शव को छिपा दिया था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और शव छिपाने का मामला दर्ज किया है।
उधारी मांगने पर दिया वारदात को अंजाम
थाना मोहम्मदपुर खाला के खंडेहरी गांव निवासी हरजिंदर सिंह 16 मार्च को अपने मित्र अमन यादव, अर्पित यादव और सौरभ यादव से उधार दिए गए एक लाख रुपये लेने के लिए लखनऊ गया था। देर रात तक घर न लौटने और फोन स्विच ऑफ आने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। मंगलवार को परिजनों ने मोहम्मदपुर खाला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मोबाइल लोकेशन ट्रेस की, जो लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर के पास मिली। जब पुलिस ने माश रावत और शोभित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने हरजिंदर की हत्या कर शव नदी किनारे छिपाने की बात कबूल कर ली।
गोमती नदी किनारे से बरामद हुआ शव
मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने लखनऊ माल पुलिस की मदद से बुधवार को गोमती नदी के मंझौवा घाट से शव बरामद किया। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार शाम शव गांव पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या और शव छिपाने की रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।