Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

कमिश्नरी सहित विभिन्न स्थानों पर गांधी जयंती के अवसर पर गांधी जी और शास्त्री जी को किया गया याद

 

बरेली, 03 अक्टूबर। मण्डलायुक्त भूपेन्द्र एस. चौधरी ने कल कमिश्नरी प्रांगण में ध्वजारोहण के बाद शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांधी जयन्ती पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी बचपन से ही सच्चाई और ईमानदारी के पथ पर चलने वाले व्यक्ति थे, गांधी जी का मानना था कि बड़े बदलाव के लिए अहिंसा और सत्याग्रह सबसे प्रभावी हथियार है और गांधी जी ने अहिंसा और सत्य के सिद्धान्तों पर देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश की स्वतन्त्रता के लिए कई आंदोलन का प्रतिनिधित्व किया और उनके विचारों और शिक्षाओं ने ना केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी बल्कि पूरी दुनिया में सामाजिक न्याय, अहिंसा और शांति का संदेश फैलाया, गांधी जयंती केवल एक अवकाश या पर्व नहीं बल्कि यह दिन हम सभी को गांधी जी के विचारों को अपनाने और उनके आदर्शों का अनुसरण करने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त प्रदीप कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन प्रीति जायसवाल सहित आयुक्त कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------