Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मिशन शक्ति मिशन फेस 5 में छात्राओं को किया गया जागरूक

बरेली, 15 नवंबर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित तथा विभागाध्यक्ष प्रो॰ संतोष अरोरा के मार्गदर्शन में बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राध्यापिकाओं ने अपने प्रशिक्षुता विद्यालय बरेली इंटर कॉलेज, बरेली में ‘मिशन शक्ति 5.0’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। विद्यालय की छात्राओं ने भाषण, पोस्टर निर्माण और रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी रचनात्मकता और समझ का प्रभावी प्रदर्शन किया। सभी प्रस्तुतियों ने नारी सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का मजबूत संदेश दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ॰ राजीव कुमार शर्मा, उप-प्रधानाचार्य एवं प्रॉक्टर श्री राजीव उपाध्याय, शिक्षकगण श्रीमती ज्योति जौहरी, श्रीमती बबीता शर्मा, श्रीमती रोली सक्सेना और श्रीमती अनामिका रायजादा सहित शिक्षा विभाग के शोध अध्येता हर्ष शुक्ला उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और कार्यक्रम की सफलता की प्रशंसा की। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भाषण, पोस्टर और रंगोली प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने ‘मिशन शक्ति 5.0’ की भावना को सजीव करते हुए यह संदेश दिया कि जागरूकता, शिक्षा और आत्मविश्वास ही नारी सुरक्षा एवं सम्मान की सुदृढ़ नींव हैं। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------