बिजनेसलाइफस्टाइल

GST Reform: डेयरी और कृषि सामानों पर जीएसटी में कटौती किसान होंगे मालामाल, 10 करोड़ को होगा फायदा

GST Reform: सरकार ने डेयरी उत्पादों और कृषि से जुड़े सामानों पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का बड़ा फैसला लिया है. इस निर्णय से देशभर के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और सहकारिता क्षेत्र को नई मजबूती मिलेगी.

किसानों और सहकारी समितियों को लाभ
सहकारिता मंत्रालय के अनुसार, दूध और पनीर जैसे उत्पादों पर जीएसटी से छूट तथा प्रसंस्करण उपकरणों पर दरें घटने से किसानों और डेयरी सहकारी समितियों की आय बढ़ेगी. अमूल जैसे बड़े ब्रांड ने भी इस कदम का स्वागत किया है, क्योंकि इससे उत्पादन लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा.

उर्वरक और ट्रैक्टर के दाम होंगे कम
जीएसटी दरों में कटौती से उर्वरक उद्योग को भी राहत मिलेगी. अब उल्टे कर ढांचे की समस्या खत्म होगी, जिससे उर्वरकों की कीमतें स्थिर रहेंगी और बुआई के समय किसानों को जरूरी सामान आसानी से उपलब्ध होगा. इसके साथ ही, ट्रैक्टर और उनके पुर्जों की कीमतों में कमी से खासकर छोटे किसानों को फायदा होगा. ये किसान अक्सर पशुपालन और मिश्रित खेती पर निर्भर रहते हैं.