Top Newsदेशराज्य

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत संभालेंगे महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

Maharashtra News: गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अब महाराष्ट्र के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। राष्ट्रपति भवन द्वारा गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। इस विज्ञप्ति में कहा गया कि सी. पी. राधाकृष्णन भारत के उप-राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए हैं जिस वजह से उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया है।

संभालेंगे महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार
अब गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार संभालने के लिए नियुक्त किया गया है। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ-साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल के दायित्वों का भी निर्वहन करेंगे। ये नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। 67 वर्षीय राधाकृष्णन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार थे। उन्होंने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराया।

राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति
राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है, “भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से सी.पी. राधाकृष्णन के इस्तीफे के परिणामस्वरूप, भारत के राष्ट्रपति ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र के राज्यपाल के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है, जो वह अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अतिरिक्त निभाएंगे।” हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा तहसील में जन्मे आचार्य देवव्रत एक प्रमुख भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह 2019 से गुजरात के 20वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले, वह 2015 से 2019 तक हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे।

सीपी राधाकृष्णन बने उपराष्ट्रपति
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुने गए। सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले। वहीं, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को महज 300 सांसदों ने ही वोट दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आते ही एनडीए में शामिल राजनैतिक दलों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सीपी राधाकृष्णन को उम्मीद से ज्यादा वोट मिले हैं। वहीं, विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को आशा के अनुरूप भी वोट नहीं हासिल हो सके।

15 सांसदों के वोट अवैध घोषित
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 767 सांसदों ने वोट किया। जिसमें से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट हासिल हुए। वहीं, विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मात्र 300 वोट हासिल हुए हैं। इसके साथ ही 15 वोट इनवैलिड करार दिए गए हैं।