ज्ञानधारा ने 7 वर्षों की सफलता का जश्न मनाया, होली मिलन समारोह में लॉन्च किए दो नए उत्पाद
संडीला: उत्तर प्रदेश के अग्रणी पशु आहार ब्रांड ज्ञानधारा ने अपनी 7वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसमें वितरकों, व्यापार भागीदारों और ज्ञानधारा परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस खास मौके पर होली मिलन समारोह भी आयोजित किया गया, जहां रंगों, विश्वास और साझेदारी के इस पर्व को उल्लासपूर्वक मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर ज्ञानधारा ने दो नए पशु पोषण उत्पाद— ‘मैस्टी-शील्ड’ और ‘एसएनएफ पावर प्लस’— लॉन्च किए। ये उत्पाद पशुओं के स्वास्थ्य को मजबूत करने, दूध उत्पादन बढ़ाने और पशुपालकों की आय में सुधार लाने के लिए वैज्ञानिक रूप से विकसित किए गए हैं।
इस अवसर पर सी.पी. ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री जय अग्रवाल ने कहा:
“सात वर्षों की इस शानदार यात्रा में हमें किसानों, पशुपालकों और वितरकों का जो अपार समर्थन मिला है, वह हमारे लिए गर्व की बात है। हमारी प्रतिबद्धता केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, बल्कि हम अपने पशुपालकों को अत्याधुनिक पोषण समाधान प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित हैं। ‘मैस्टी-शील्ड’ और ‘एसएनएफ पावर प्लस’ इसी दिशा में हमारा नया कदम हैं।”
कार्यक्रम में ज्ञान डेयरी के वाइस प्रेसिडेंट श्री जतिंदर सूद, ज्ञानधारा ऑपरेशंस हेड श्री दुर्गेश अवस्थी, विभिन्न जिलों से आए वितरक, व्यापार भागीदार और पूरी ज्ञानधारा टीम उपस्थित रही। सभी ने रंगों, उल्लास और पारंपरिक गुझिया के साथ इस सफलता का जश्न मनाया।
इस आयोजन ने यह दर्शाया कि ज्ञानधारा आने वाले वर्षों में भी नवाचार, गुणवत्ता और सेवा के नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि पशुपालन उद्योग को अधिक समृद्ध और लाभकारी बनाया जा सके।