खेल

जिम्नास्ट प्रणति नायक का शानदार प्रदर्शन, एफआईजी विश्व कप के वॉल्ट फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली : भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक ने तुर्की के अंताल्या में आयोजित एफआईजी अप्लायन्सेज विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करते हुए वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। टोक्यो ओलंपियन प्रणति ने क्वालिफिकेशन राउंड में 13.317 स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। उनसे आगे अमेरिकी जिम्नास्ट जयला हैंग (13.783) और क्लेयर पीज़ (13.584) रहीं।

पदक की प्रबल दावेदार प्रणति
प्रणति के कोच अशोक कुमार मिश्रा ने उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, “उन्होंने क्वालिफिकेशन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यदि वह फाइनल में और बेहतर करती हैं, तो पदक जीत सकती हैं।”

पहले भी कर चुकी हैं शानदार प्रदर्शन
– एफआईजी अप्लायन्सेज विश्व कप (2023, काहिरा): महिला वॉल्ट में कांस्य पदक
– एशियाई चैंपियनशिप (2019, उलानबटोर & 2022, दोहा): वॉल्ट में कांस्य पदक

अब सभी की निगाहें प्रणति नायक के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वह भारत के लिए एक और गौरवशाली पदक जीतने की ओर बढ़ रही हैं!

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------