IPL 2022 में गुजरात टाइटंस बना चैंपियन तो मोहम्मद शमी और प्रज्ञान ओझा ने कही ये बात

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग को कई सालों के बाद नया चैंपियन मिल गया है। गुजरात टाइटंस की टीम ने 15वें सीजन के फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया। गुजरात की टीम ने जैसे ही विनिंग रन बंटोरा, बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टैनकोविक दौड़ते हुए मैदान पर आईं और पति हार्दिक पांड्या को गले से लगा लिया। 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खिताब जीता था। इसके बाद से 2021 तक सिर्फ मुंबई इंडियंस (2017, 2019, 2020) और चेन्नई सुपर किंग्स (2018, 2021) की टीम का ही इस खिताब पर कब्जा था। अब पांच साल बाद कोई नई टीम चैंपियन बनी है। गुजरात टाइटंस की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाई देनी शुरु कर दी है।

बता दें कि गुजरात को पिछले साल ही सीवीसी कैपिटल ने खरीदा था। इसके बाद टीम ने ऑक्शन में कई शानदार खिलाड़ी खरीदे, लेकिन किसी को उम्मीद नहीं थी कि ये टीम चैंपियन बनेगी। ऑन पेपर ये टीम मजबूत नहीं दिख रही थी, लेकिन हार्दिक के नेतृत्व में गुजरात की टीम ने खुद को साबित किया और खिताब पर कब्जा किया। यह जीत गुजरात के साथ-साथ हार्दिक के लिए भी महत्वपूर्ण रही। उन्होंने इस सीजन बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखाया। उन्होंने इस सीजन 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए। इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper