नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अमेठी की अर्धवार्षिक बैठक सफलता पूर्वक संपन्न

अमेठी: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अमेठी की वर्ष 2025 की द्वितीय छमाही की अर्धवार्षिक बैठक शुक्रवार, 28 नवम्बर 2025, राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आरजीआईपीटी), जयस, अमेठी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष एवं संस्थान के निदेशक प्रो. हरीश हिरानी ने की। बैठक में अमेठी जनपद के कुल 42 पंजीकृत सदस्य संगठनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। बड़ी संख्या में अधिकारियों, राजभाषा प्रभारियों और विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने बैठक में सहभागिता की।
बैठक का उद्देश्य एवं प्रमुख बिंदु
अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी अतिथियों एवं सदस्य संगठनों का स्वागत करते हुए कहा कि राजभाषा हिन्दी के संवर्द्धन के लिए सभी संगठनों का समन्वित प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने राजभाषा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन तथा तिमाही प्रतिवेदन की नियमित रिपोर्टिंग पर बल दिया।
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार समिति के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और सदस्य संगठनों को राजभाषा प्रगामी गतिविधियाँ समयबद्ध ढंग से पोर्टल पर अपलोड करने हेतु प्रेरित किया गया।

नराकास के विभाजन से संबंधित महत्वपूर्ण घोषणा
बैठक में यह जानकारी साझा की गई कि अमेठी नराकास में वर्तमान में 42 सदस्य संगठन पंजीकृत हैं। राजभाषा कार्यान्वयन विभाग के निर्देशों के अनुसार, 35 से अधिक सदस्य संगठनों वाली समिति को दो स्वतंत्र समितियों में विभाजित किया जाना आवश्यक है।
अतः अध्यक्ष महोदय ने इच्छुक संगठनों से अनुरोध किया कि जो भी सदस्य संगठन आगामी अध्यक्ष पद हेतु अपनी सहमति देना चाहें, वे समिति को सूचित करें, ताकि विभाजन एवं पुनर्गठन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण की जा सके।


सदस्य संगठनों की उपस्थिति
बैठक में जिले के विभिन्न केंद्रीय संस्थानों और कार्यालयों की उल्लेखनीय भागीदारी देखने को मिली। राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, एफडीडीआई फुरसतगंज, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, HAL कोरवा और BHEL एफएसआईपी जैसे प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारियों ने बैठक में उपस्थिति दर्ज कराई। इसके साथ ही CRPF, केंद्रीय विद्यालय संगठन, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI, बैंक ऑफ इंडिया सहित कई बैंकिंग संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। भारतीय डाक विभाग, BSNL, राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, आयुध निर्माणी परियोजना, तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के अधिकारियों ने भी सक्रिय सहभागिता करते हुए समिति के कार्यों को गति देने के लिए अपने विचार साझा किए।सभी संगठनों ने राजभाषा के संवर्द्धन में किये जा रहे अपने कार्यों एवं भावी योजनाओं पर संक्षिप्त रूप से जानकारी प्रस्तुत की।
धन्यवाद ज्ञापन
अध्यक्ष महोदय ने अंत में सभी सदस्य संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि सभी कार्यालय राजभाषा हिन्दी के संवर्द्धन में सक्रिय एवं सकारात्मक भूमिका निभाते रहेंगे।

