Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में नाइजीरिया से आए छात्रों का स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य परीक्षण

बरेली, 17 दिसम्बर। एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कल माननीय कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह के निर्देश पर नाइजीरिया देश से आए हुए छात्रों का स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य केंद्र के प्रशासक डॉ अमित कुमार वर्मा ने बताया सभी छात्रों का स्वास्थ्य सही है वेदर चेंज होने के कारण कोल्ड की प्रॉब्लम आ रही है कुछ समय बाद यह प्रॉब्लम नॉर्मल हो जाएगी । सभी छात्रों का मेडिकल मानकों के अनुसार से परीक्षण कराया जिसमें छात्रों को ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल, टेंपरेचर, गैस्ट्रिक, वजन इत्यादि जांच कर उपस्थित डॉक्टर संतोष कुमार से परामर्श किया।
डॉ अतुल कटियार ने बताया नाइजीरिया से आए छात्र इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंटेशन, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, विभाग से है l छात्रों का परीक्षण रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट दीपक वर्मा ने किया एवं रजिस्ट्रेशन एक्स्ट्रा टेक्नीशियन आनंद पटेल, सहयोगी नीरज ने किया व मीडिया से तपन वर्मा का सहयोग रहा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------