Top Newsदेशराज्य

ट्रेन हादसों पर हेमंत सोरेन की टिप्पणी, ‘लगातार हो रही दुर्घटनाएं, केंद्र सरकार ध्यान दे’

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्रेन हादसों को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर टिप्पणी की है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियों के पटरी से उतरने और दूसरी लाइन पर जाने को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, “केंद्र सरकार लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं पर ध्यान दे। रेल आम भारतीयों के सफर का साधन है, इसकी सुरक्षा को लेकर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय भले बड़े दावे करता है, लेकिन उसकी हकीकत आज सबके सामने है।

इसके पहले सोरेन ने झारखंड के चक्रधरपुर में बीते हफ्ते हुए ट्रेन हादसे को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने झारखंड विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों का बेपटरी होना चिंता का विषय है। ऐसी घटनाएं लगातार हो रही हैं और लोगों के जानमाल का नुकसान हो रहा है। सोरेन ने कहा था कि रेलवे को देश के मिडिल क्लास, गरीबों, मजदूरों और आम नागरिकों के लिए लाइफ लाइन के रूप में देखा जाता रहा है। देश के एक से दूसरे कोने तक की आवागमन का यह मजबूत जरिया था, लेकिन यह सिस्टम बेहतर होने के बजाय लगातार टूटता-बिखरता दिख रहा है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------