Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

हिंदी पखवाड़ा समारोह – 2025 का समापन

अमेठी: राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस, अमेठी (आरजीआईपीटी) में हिंदी पखवाड़ा 2025 का आयोजन दिनांक 16 सितम्बर से 29 सितम्बर तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस पखवाड़ा का उद्देश्य हिंदी भाषा को राजभाषा के रूप में सशक्त बनाना, इसके प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा छात्रों एवं कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

इस अवसर पर संस्थान में हिंदी टंकण, हिन्दी मसौदा लेखन, हिन्दी सुलेख एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कार्मिकों, संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग लिया।

आज दिनांक 29.09.2029 को पखवाड़ा का समापन करते हुये संस्थान निदेशक आचार्य हरीश हिरानी द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अन्त में निदेशक महोदय द्वारा हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही आगामी वर्षों में हिन्दी पखवाड़ा को और अधिक वृहद रूप से आयोजित करने हिन्दी की अन्य विधाओ में भी प्रतियोगिता का आयोजन तथा बाह्य संस्थानें से भी प्रतियोगियों को आंमत्रित करने के लिए प्रेरित किया।

आचार्य हिरानी ने कहा कि आगामी वर्षों में हिन्दी पखवाड़ा के सभी प्रतिभागियों हेतु प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुविधाओं का भी प्रावधान किया जाये। पखवाड़ा में संस्थान के सभी विभागों से सक्रिय भागीदारी देखी गई, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरजीआईपीटी हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिबद्ध है एवं इसकी कार्यशैली का अभिन्न अंग है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------