भूमि संरक्षण विभाग की विभिन्न योजनाओं की बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 20 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम भूमि संरक्षण विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय, खेत, तालाब, मनरेगा एवं डब्ल्यू.डी.सी.पी.एम.के.एस. आदि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यों तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कराये जाने वाले कार्यों के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।

जिलाधिकारी को भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि विगत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंडित दीनदयाल कृषि समृद्धि योजना के अन्तर्गत जनपद का लक्ष्य 500 हेक्टेयर अनउपजाऊ जमीन को उपजाऊ जमीन में परिवर्तन किया जाना था, लक्ष्य को पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत विगत वर्ष 10 खेत तालाब बनाये जाने का लक्ष्य था जिससे वर्षा का जल का संचयन किया जा सके। उक्त लक्ष्य भी पूर्ण कर लिया गया है और 15 माइक्रो वॉटर शेड बनाये गये हैं।

भूमि संरक्षण अधिकारी ने अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंडित दीनदयाल कृषि समृद्धि योजना के अन्तर्गत जनपद का लक्ष्य 500 हेक्टेयर, भूमि को उपजाऊ बनाने का लक्ष्य तथा चार खेत तालाब बनाये जाने का लक्ष्य प्राप्त है।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि किसी भी योजना में लाभार्थियों की पुनरावृत्ति ना हो और जनपद के जिन विकास खण्डों में ग्राउण्ड वॉटर लेवल नीचा है उनमें खेत तालाब बनाने पर ज्यादा काम किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि योजनाओं सम्बन्धी कार्य किये जाने से पूर्व की फोटो, कार्य करते हुये फोटो व कार्य पूर्ण होने के बाद का फोटो अवश्य लिया जाये, जिससे वास्तविक स्थिति की जानकारी हो सके।

बैठक में मुख्य विकास जग प्रवेश, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरज चौधरी, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक, सहायक निदेशक मत्स्य अधिकारी विभा लोहानी, ब्लाक प्रमुख आलमपुर जाफराबाद व मझगंवा, सम्बंधित ग्राम प्रधान/कृषक बन्धु सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper