मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक सम्पन्न

 

बरेली, 02 फरवरी। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल मण्डलीय फैसीलिटेशन काउंसिल की बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

काउंसिल के समक्ष आर्बीट्रेशन के 16 केसेज जिसमें कुल रू0 3,58,30927 एवं कंसिलियेशन के 6 केस जिसमें कुल रू0 71,82,736 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी।

बैठक में आर्बीट्रेशन के अंतर्गत मै0 जयपुर साइटिफिक एण्ड केमीकल्स बनाम मै0 मधु इण्टरप्राइजेज में प्रतिवादी द्वारा रू0 1,50,000 के पोस्ट डेटेड चैक देते हुये प्रकरण समझौते उपरान्त काउंसिल द्वारा प्रकरण समाप्त किया गया। आर्बीट्रेशन के अंतर्गत 16 केस में से 05 केसेज- मै0 के0सी0 रोलर फ्लोर मिल बनाम मै0 जीवन साथी फूड प्रोडक्ट्स, विद्या प्लाई वुड बनाम गायत्री सेल्स कारपोरेशन, मै0 हिन्द प्रिंटिंग प्रेस बनाम मै0 बर्धमान महावीर ओपिन विश्वविद्यालय, मै0 विनोद ग्रोवर सोप बनाम मै0 ओम ट्रेडर्स, मै0 वी0एन0 इण्ड0 बनाम मै0 विष्णु एयर प्रोडक्ट्स कुल देय भुगतान रू0 1,12,76,935 है, को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया। 01 केसेज मै0 शान्ति नेचुरल बनाम मै0 जीवा ऑर्गेनिक प्रा0लि0 की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। 02 केसेज में प्रतिवादी अनुपस्थित रहे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि आगामी बैठक में सुनवाई हेतु नोटिस पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सर्व किये जाये।

कंसिलिएशन के अन्तर्गत 06 केस बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें मै0 गौरी आर्ट बनाम सिंह इंटरप्राइजेज की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। मै0 विद्या प्लाई वुड बनाम मै0 सुनील आयरन एण्ड स्टील ट्रेडर्स की सुनवाई मे वादी के केस को निरस्त करने के निर्देश दिये गये। 04 केसेज में प्रतिवादी अनुपस्थित रहे। प्रतिवादी के अनुपस्थिति रहने के कारण आगामी बैठक हेतु पुलिस कमिश्नर/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नोटिस तामील कराने एवं अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, लीड बैंक अधिकारी वी0के0 अरोरा, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष एस0के0 सिंह, आईआईए के सदस्य दिनेश गोयल, फैसीलिटेशन काउंसिल के सदस्य सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper