अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने हरी झण्डी दिखा कर बाइक रैली का किया शुभारम्भ

बरेली, 06 नवंबर। आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धनवन्तरि की स्मृति में धनतेरस पर्व को ‘‘आयुर्वेद दिवस‘‘ के रूप में मनाया जाता है, इस वर्ष ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद‘‘ की थीम पर अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेद पद्धति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने तथा आम-जन की स्वीकार्यता जागरूकता व आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से कल विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया।
अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने हरी झण्डी दिखा कर बाइक रैली का शुभारम्भ किया। बाइक रैली गॉधी उद्यान से प्रारम्भ होकर, चौकी चौराहे, कचहरी, रेलवे स्टेशन होते हुए वापस गॉधी उद्यान पहुंची।
रैली में 250 से अधिक बाइक तथा 350 से अधिक विभाग के चिकित्साधिकारी व पैरामेडिकल स्टाफ, योग प्रशिक्षक तथा डा0 शिवराम शर्मा अध्यक्ष सहित क्रीड़ा भारती परिवार, डा0 प्रमेन्द्र महेश्वरी वरिष्ठ चिकित्सक व अन्य सामाजिक संगठनों एवं शहरी लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया । रैली का आयोजन सफल रहा,
इससे पूर्व गॉधी उद्यान में धन्वन्तरि पूजन एवं योग प्रशिक्षकों द्वारा जनमानस को योगाभ्यास कराया गया। रैली का आयोजन डा0 अमरदीप सिंह नायक, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर डा0 अब्बास अली क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी, डा0 रामदास, डा0 अजय पाल सिंह, डा0 अभिशेक सिंह, डा0 मनोज कुमार, डा0 विश्वजीत कुमार त्रिपाठी, डा0 तपिश महेश्वरी, डा0 जय प्रकाश पाण्डेय, डा0 शैलेन्द्र सिंह, डा0 मो0 आजम, डा0 श्रद्धा पाठक, डा0 विवेक कुमार मिश्रा, डा0 सतीश कुमार, श्री संजीव कुमार शर्मा आदि चिकित्साधिकारियों का सहयोग रहा।
यह जानकारी क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 अमरदीप सिंह नायक ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper