एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद के विभिन्न ग्रामों में बीजों का किया निशुल्क वितरण

बरेली, 02 फरवरी। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत सहायक उद्यान निरीक्षक धवल कुमार गुप्ता एवं उद्यान सहायक नीरज कुमार ने दिनांक 30 एवं 31 जनवरी 2024 को संकर शाकभाजी/मसाला/पुष्प क्षेत्र विस्तार एवं एस0सी0पी0 योजनान्तर्गत इम्पैनल्ड कम्पनियों द्वारा आपूर्ति बीज जनपद के विभिन्न ग्रामों यथा- सिंगतरा, उदरा, भीकमपुर, मंगतपुर, कर्ठरा, मोहनपुर, भुड़वा, अनन्दीपुर, पतरासी, वहॉपुर, भिलईया एवं ऐंठपुरा आदि के कृषक नोनी राम, मनोहर लाल, उमा शंकर, महेन्द्र पाल, सत्य पाल, गनेशी देवी, शहिद रजा खां, नसीम खां, खेम करन, बाबू राम, मान सिंह, जगदीश कुमार आदि को शाकभाजी लौकी, तुरई, खीरा, टमाटर, शिमला मिर्च, करेला, प्याज एवं गेंदा के बीजों का निशुल्क वितरण किया।
यह जानकारी जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दी है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper