हथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के नमूनों के चयन के सम्बन्ध में बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 20 अक्टूबर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम हथकरघा बुनकरों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के नमूनों के चयन के सम्बन्ध में बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी को प्रदर्शित किये गये सभी हथकरघा उत्पादों के कला कौशल की सराहना की। उन्होंने कहा कि बरेली परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले जनपद बरेली, बदांयू, पीलीभीत व शाहजहांपुर के गरीब हथकरघा बुनकरों में प्रतिस्पर्धा पैदा कर उन्हें उच्च किस्म के हथकरघा वस्त्र बनाने हेतु प्रेरित करने, हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने एवं बुनकरों की आर्थिक सामाजिक स्थिति सुधारने, उनकी उत्पादकता बढ़ाने एवं गुणवत्ता में सुधार करने के उदेदश्य से प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना क्रियान्वित है।

संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु हथकरघा विभाग द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर के बुनकरों में से प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों का चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन कमेटी द्वारा परिक्षेत्रीय स्तर पर किया गया। निर्धारित तिथि तक कुल 34 बुनकरों के आवेदन पत्र व हथकरघा उत्पाद के सैंपल विभाग को प्राप्त हुए थे। चयन कमेटी द्वारा प्रथम पुरस्कार श्री देशराज बदायूं रुपये 20,000 द्वितीय पुरस्कार श्री मो0 रफीक पीलीभीत रुपये 15,000 तथा तृतीय पुरस्कार श्री मो0 आसिफ पीलीभीत रुपये 10,000 का चयन किया गया। इन सभी चयनित प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त सैम्पल्स को राज्य स्तर पर चयनित किये जाने हेतु राज्य स्तरीय संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजनान्तर्गत हथकरघा निदेशालय, उ0प्र0, कानपुर को भेजा जायेगा।

बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, सहायक आयुक्त हथकरघा गोपाल हरि मिश्र, वस्त्र निरीक्षक आदित्य, अधीक्षक सर्वेश शर्मा, परीक्षक वस्त्र विनोद दिनकर, हथकरघा बुनकर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper