मा0 मंत्री तथा प्रमुख सचिव ने ग्राम अधकटा नजराना स्थित अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण
बरेली, 21 मार्च। मा0 मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग अनिल राजभर तथा प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग डॉ0 एम0के0 शन्मुगा सुन्दरम् ने जनपद बरेली की तहसील नवाबगंज के ग्राम अधकटा नजराना में नव निर्मित अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 मंत्री जी ने कार्यदायी संस्था को अटल आवासीय विद्यालय के समस्त कार्यों को गुणवत्ता परक तरीके से पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि विद्यालय प्रांगण में स्थित लान की साफ-सफाई कराने तथा पुष्प लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया , जिससे कि विद्यालय प्रांगण कि शोभा बढ़ जाये।विद्यालय आने वाली सड़क की मरम्मत भी कराये जाने के निर्देश दिए गए।
उक्त के उपरांत मा0 मंत्री जी ने अटल आवासीय विद्यालय के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के काउन्सलिंग में उपस्थित अभिभावकों से वार्ता की और विद्यालय के विषय में भी जानकारी ली, जिस पर परिजनों द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय बहुत ही अच्छा है। मा0 मंत्री जी ने चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा अवश्य ग्रहण कराएं।
मा0 मंत्री जी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में बने हास्टल व भोजनालय कक्ष की साफ-सफाई की व्यवस्था उचित रखी जाये। कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए कि विद्यालय का निर्माण कार्य बिना पूर्ण कराये हैंडओवर ना किया जाये।
निरीक्षण के समय प्रमुख सचिव ने कार्यदायी संस्था एवं निर्माण एजेन्सी से विद्यालय के संचालन हेतु जानकारी प्राप्त की तथा शीघ्रता से कार्य पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
सहायक श्रमायुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के 1000 बच्चों को कक्षा 06-12 तक निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराया गया है। प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में एक अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है, जिसमें कक्षा 06-12 तक की शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यालय में स्मार्ट क्लास, निःशुल्क मेस, यूनीफार्म, खेल का मैदान, बालक-बालिका छात्रावास आदि सुविधाएं उपलब्ध है। बरेली मण्डल के अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-2026 में कक्षाएं संचालित करायी जायेगी।
निरीक्षण के समय जनप्रतिनिधियों में मा0 विधायक नवाबगंज डॉ0 एम0पी0 आर्य, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी नवाबगंज अजय कुमार उपाध्याय, सहायक श्रमायुक्त बाल गोविन्द, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक, कार्यदायी संस्था सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट