प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जनपद स्तरीय कमेटी की त्रैमासिक बैठक हुई सम्पन्न
बरेली, 21 मार्च। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की जनपद स्तरीय कमेटी की त्रैमासिक बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को दो किस्तों में पैसा दिया जाता है। उक्त योजना के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में ऑनलाइन कुल 112 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 71 आवेदन पात्र तथा 41 आवेदन अपात्र पाये गये।
बैठक में अवगत कराया कि विगत वर्ष पत्र पाये गये लाभार्थियों में से 16 लोगों को शासन द्वारा लाभ दिया गया था। इस वर्ष भी पात्र लाभार्थियों का डाटा शासन को भेज दिया जाएगा, विभाग अपने स्तर से लाभार्थियों को चयनित कर लाभान्वित करेंगा।
बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में के0सी0सी0 बनवाने का प्रयास किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही उप जिलाधिकारी से जानकारी प्राप्त करते हुए एक एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल के तालाबों की सूची लेकर उसकी नीलामी करायें जाने और प्राथमिकता के आधार पर मछुआ समुदाय के लोगों को दिए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव सहित मत्स्य विभाग के सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट