उत्तर प्रदेश

समाजवादी चिंतक किसन पटनायक की पुण्यतिथि पर गोष्ठी का आयोजन

लखनऊ: समता संपर्क अभियान के तत्वाधान मे गोमती नगर मे रॉयल ग्रुप हॉल मे समाजवादी चिंतक श्री किसन पटनायक जी की पुण्य तिथि डॉ सुभाष चंद्रा जी के अध्यक्ष ता मे शाम 6बजे मनाई गई पुण्य तिथि पर श्री पटनायक जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और एक़ विचार गोष्ठी समाजवादी विचार धारा के प्रमुख स्तम्भ किसन पटनायक पर आयोजित की गई. अध्यक्ष करते हुए डॉ सुभाष चंद्रा ने कहा की किसन जी समाज वादी विचारधारा के सच्चे अनुयायी थे.समता और एकता के हामी थे. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक समजवादी चिंतक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि किसन पटनायक जी ने डॉक्टर लोहिया द्वारा प्रतिपादित निराशा के कर्तव्य को अपना जीवन दर्शन बनाया वह संसदीय राजपथ पर न चलकर विचारों के जनपथ पर चले. वह गाँधी जेपी डॉ लोहिया के विचारों के मानने वाले सच्चे गांधीवादी समाज वादी थे.

गोष्ठी को सम्बोधित करतें हुए विचारक श्री योगेंद्र उपाध्याय नेकहा की किसन पटनायक जी शोषित पीड़ित दलित आदिवासी की इस देश मे आवाज थे. सोशलिस्ट विचारक आदित्य विक्रम सिंह ने कहा की किसन जी समाजवाद के शक्ति पुंज थे. समाजिक कार्यकर्ता एम मिश्रा जी ने कहा की किसन जी के रास्ते पर चल कर ही गाँधी के सपनो का भारत बनाया जा सकता है. श्री मनीष श्रीवास्तव ने कहा युवा लोगो को पटनायक जी के रास्ते पर देश और समाज के कल्याण के लिए चलना चाहिए.

गोष्ठी का समापन करते हुए समता संपर्क अभियान यूपी के संयोजक विजय श्रीवास्तव ने कहा की किसन जी के विचारों पर ही चलकर देश मे समता मूलक समाज बनाया जा सकता है. किसन जी भाईचारा मे यकीन करते थे. यह देश गाँधी लोहिया जेपी किसन जी का है किसन जी अहिंसात्मक समाजवादी क्रांति मे विश्वास करते थे “विकल्पहीन नही हैँ दुनिया” उनकी किताब पूजीवाद और अधिनायक वाद से त्रस्त लोगों के लिए एक़ आशा की किरण है. गोष्ठी मे शंकरजयराज, बी के सिंह पवन राजपूत. A बाजपेई प्रमुख रूप से मौजूद थे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper