मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री ने विकास कार्यों एवं अन्य क्रियाकलापों के संबंध में की बैठक

बरेली, 29 अगस्त। मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल विकास कार्यों एवं अन्य क्रियाकलापों के संबंध में आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनपद बरेली को स्मार्ट सिटी/नाथ नगरी के नाम से भी जाना जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माणाधीन कार्य चल रहे हैं उन्हें समयान्तर्गत पूर्ण कराया जाए और जो कार्य पूर्ण हो गए हैं उन्हें सम्बंधित विभाग को शीघ्र हैंडओवर किया जाए।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि सी.एम. डैशबोर्ड, आई.जी.आर.एस. पोर्टल पर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने में जनपद बरेली प्रदेश में प्रथम स्थान पर है जो कि अच्छी बात है और हमें पूर्ण विश्वास है कि आगे भी लगातार ऐसी ही रैंक रहेगी।
बैठक में मा0 मंत्री जी ने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देश दिए कि जिन जगहों पर पेड़ लगाए गए है उन पेड़ो के रखरखाव का भी ध्यान रखा जाए, इसके साथ ही मा0 प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच 7500 पौधो का रोपण कराया जाये जिसके लिए पहले से ही गड्ढों का खुदान करा लिया जाए तथा ट्री गार्ड का भी प्रयोग किया जाये। फलदार पौधे लगाये जाएं जिससे वह बड़े होकर फल दे सकें। उन्हांने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को अपने-अपने घरों में वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके और पेड़ों के कटान को अधिक से अधिक रोका जाए।

बैठक में मा0 मंत्री जी ने यूनानी मेडिकल कालेज के कार्य के प्रगति के बारे में जानकारी ली, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूनानी मेडिकल कालेज में सिर्फ विद्युतीकरण का कार्य अधूरा रह गया है जिसकी व्यवस्था भी कराने कि दिशा में कार्य किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, वी.सी.बी.डी.ए. मणिकंदन ए., मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भण्डारी उपस्थित रही।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

