Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मा0 उपमुख्यमंत्री ने जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के ग्राम लौंगपुर में लगायी जन चौपल

 

बरेली,10 जनवरी। मा0 उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में आज तहसील फरीदपुर की ग्राम पंचायत लौंगपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सर्वप्रथम दिवंगत विधायक स्व0 श्याम बिहारी जी का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी।
ग्राम चौपाल से ग्रामीणों की समस्या का ग्राम में ही समाधान व स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम तथा विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एन्ड आजीविका मिशन ग्रामीण अधिनियम -2025 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया की देश में रोजगार के लिए सरकार ने VB-G-RAM-G अधिनियम लाये है जिसका उद्देश्य ग्रामीण रोजगार को केवल कल्याण योजना के रूप में नहीं, बल्कि विकास से जुड़ी गारंटी के रूप में स्थापित करना है, ताकि यह विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण के अनुरूप हो। यह अधिनियम ग्रामीण रोजगार को आधुनिक बनाने का लक्ष्य रखता है और मनरेगा की पुरानी कमजोरियों को दूर करने के लिए तकनीक पर आधारित पारदर्शिता, मजबूत जवाब देही, और स्थायी संसाधनों व दीर्घकालीन ग्रामीण उत्पादन पर विशेष ध्यान देने की व्यवस्था करता है। ग्रामीण प्रत्येक परिवार को मिलने वाला निश्चित रोजगार 100 दिनों से बढ़ाकर 125 दिन किया गया है, यानि 25 प्रतिशत की वृद्धि तथा खेतीहर कार्यों के लिए 60 दिन काम के लिए आरक्षित किये गये है। इस प्रकार 185 दिनों की काम की गारंटी देने वाला एक कानूनी रूप से तय मानक अधिकार बन गया है। अनुमन्य कार्यो की सूची में 260 से अधिक बिखरे हुए कार्यों को अब केवल चार मुख्य क्षेत्रो में बांटा गया हैः- जल, सुरक्षा,ग्रामीण अवसंचना, आजीविका सम्पत्ति और जलवायु संरक्षण प्रमुख है। मा० उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों के हितो की सुरक्षा की गयी है, जिसमें फसल बोने और काटने के प्रमुख मौसमों (साल में 60 दिन अधिकतम) के दौरान अन्य VB-G-RAM-G के कार्यो को कानूनी रूप से रोका जायेगा, ताकि बुआई, कटाई के लिए समस्या न हो और रोजगार गारंटी को कृषि चक्र के अनुसार संतुलित किया जा सके।
मा 0 उपमुख्यमंत्री जी ने बताया किVB-G-RAM-G
लागू होने से भ्र्ष्टाचार समाप्त होगा, ग्रामीणों को 100 कि जगह 125 दिन रोजगार प्राप्त होगा, पी.एम. गति शक्ति पोर्टल के माध्यम से कार्यों कि निगरानी भी की जाएगी।

मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास आवास नहीँ है उन लोगों को आवास दिये गए है, पूर्व में चार करोड़ आवास पात्रों को दिये जा चुके है और हमारी सरकार तीसरी बार बनने पर तीन करोड़ आवास और दिये जायेंगे जिसमे दिव्यांगों और निराश्रित महिलाओ को प्रथमिकता दी जाएगी। जरूरतमंदो को पेंशन दी जा रही है यदि कोई पात्र पेंशन से वंचित है तो आज इस प्रांगण में लगे स्टाल में अपना आवेदन जरूरत भरे।

उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब आदमी के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा दी है जिससे गरीबो का पांच लाख तक का निशुल्क इलाज हो सकता है। गरीबो के घर तक बिजली और शुद्ध जल पहुंचाने का काम हर घर जल के माध्यम से किया जा रहा है।

हर गरीब परिवार को उज्जवला योजना के द्वारा निशुल्क गैस कलेक्शन दिये गए है और होली दिवाली निशुल्क गैस रिफिलिंग की भी सुविधा दी गयी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के द्वारा सभी पात्र किसानो को छः हजार रु0 प्रति वर्ष दिया जा रहे है तथा निशुल्क अन्न की सुविधा दी गयी है।

उन्होंने कहा कि यदि मा0 मोदी जी नहीँ आते तो 65 करोड़ गरीब जनता के बैंक खाते नहीँ खुल पाते,उन्होंने गरीबो के खाते ही नहीँ खुलवाए बल्कि डीबीटी के माध्यम से खातों में योजनाओं का पैसा भी भेजा।

उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह कि सभी दीदियो कोई समूह का लाभ मिले इसका ध्यान संबंधित अधिकारीगण अवश्य रखें।

इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों कोई लाभान्वित किया गया। जिसमे ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत साधना, मनीषा, तब्बसुम, अंगूरवती, द्रोपा देवी को आवास की चाभी दी गयी।
आयुष्मान योजना के अंतर्गत कुंदन लाल और रंजीत सिंह को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया, मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सोनी व सोनम को लाभ दिया गया तथा सूक्ष्म उद्योग के अंतर्गत आटा मिल लगाने पर अंतिमा, मसाला प्रोसेसिंग में मनीष शर्मा व सौंफ प्रोसेसिंग में मो0 नदीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। खाद्य प्रसंसकरण योजना के अंतर्गत दो लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण के डमी चेक प्रदान किये गए।

कार्यक्रम के आरम्भ में मा0 उपमुख्यमंत्री जी द्वारा चौपाल में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टॉल का अवलोकन किया गया तथा अंत पौधेरोपण भी किया गया।

उक्त आयोजन में मा0 सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधान परिषद सदस्य कुंवर महाराज/बहोरन लाल मौर्य, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेंद्र शर्मा, मीरगंज डी. सी. वर्मा, नवाबगंज एम. पी. आर्या, पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप, सदस्य राज्य महिला आयोग पुष्पा पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। अधिकारीगणो में मुख्य विकास अधिकारी देवयानी, पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सहित विकास विभाग के सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

---------------------------------------------------------------------------------------------------