मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्थानीय सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
बरेली, 03 सितम्बर। मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0 श्याम त्रिपाठी ने कल जनपद बरेली का भ्रमण किया।
मा0 सदस्य ने ग्राम घुरसमसपुर थाना भोजीपुरा में घटित आत्मदाह करने वाली बालिका के परिजनों से मुलाकात की और उक्त प्रकरण में सम्बन्धित विवेचक को निर्देशित किया कि प्रकरण की गम्भीरता से जांच कर समस्त पहलुओं पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्यवाही से अवगत करायें। साथ ही भोजीपुरा के खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान, सचिव को निर्देश दिये कि पीड़िता के परिवारजनों को हरसम्भव मदद प्रदान करना सुनिश्चित करें। आदर्श निकेतन इण्टर कालेज आटामांडा का भी निरीक्षण किया गया। इसके उपरान्त ग्राम पंचायत टिटौलिया ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी में घटित बालिका के साथ छेड़छाड़ की घटना का संज्ञान लिया गया एवं विवेचक को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्थानीय सर्किट हाउस में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि अपने स्तर से जनपद के समस्त थानों में तैनात बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र में यदि 0 से 18 वर्ष तक की बालक-बालिकाओं के साथ कोई घटना कारित होती है तो सम्बन्धित बाल कल्याण पुलिस अधिकारी 24 घण्टे के भीतर सम्बन्धित प्रकरण को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह जनपद के समस्त स्कूलों में आदेश जारी करें कि स्कूलों के 100 मीटर के परिक्षेत्र में किसी प्रकार के पान, गुटखा, तम्बाकू, मादक पदार्थ व नशीले की दुकाने न रहें। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) की समीक्षा की एवं लम्बित आवेदनों का अति शीघ्र निस्तारण कराकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक (क्राइम) मुकेश प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा, जिला पंचायत राज अधिकारी कमल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, प्रतिनिधि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति दिनेश चन्द्र, प्रभारी ए0एच0टी0यू0 एवं एस0जे0पी0यू0 आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट