उत्तर प्रदेशराज्य

मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने गुरुगावां मुस्तकिल में निर्माणाधीन पशु पॉलीक्लीनिक का स्थलीय निरीक्षण किया

 

बरेली, 06 दिसम्बर। मा. मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास श्री धर्मपाल सिंह ने कल आंवला विधानसभा के गुरुगावां मुस्तकिल में यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा लगभग दस करोड़ की धनराशि से पशु पॉलीक्लीनिक के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

मा0 मंत्री जी ने निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता खराब मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य की गुणवत्ता को सही करने के निर्देश दिये । यह परियोजना दिसंबर 2025 को पूर्ण होनी है।

मा0 मंत्री जी ने कहा कि हमारी मंशा आंवला क्षेत्र को विकास का एक नया मॉडल बनाने की है। उन्होने पशु पॉलीक्लीनिक की डिजाइन, ले-आउट, मॉडल का अवलोकन कर इसके प्रमुख आयामों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

उन्होने कहा कि इस चिकित्सालय में आस-पास के कई गांवों के पशुपालकों को पशु संबंधी सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। इस पशु चिकित्सालय में सर्जरी कक्ष, अल्ट्रासोनोग्राफी कक्ष, एनेस्थीसिया कक्ष, माइक्रोबायोलॉजी एवं पैथोलॉजी लैब सहित रोग निदान एवं निगरानी इकाई भी स्थापित की जाएगी. यहां सभी प्रकार के छोटे-बड़े पशुओं के उपचार के लिए अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी और पशुओं के इलाज के अलावा यहां गंभीर बीमारियों से लड़ने के लिए डॉक्टरों द्वारा शोध भी किया जाएगा, जिसके लिए यहां एक बड़ा सभागार और पुस्तकालय का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होने कहा कि आंवला में बनने वाले इस आधुनिक पशु चिकित्सालय से लगभग पूरा बरेली कवर होगा और पड़ोसी जनपदों के लोग भी इसकी सेवाओं का लाभ अपने पशुओं के निदान और उपचार के लिए उठा सकेंगे ।

 

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------