अमेठी में करणी सेना का विरोध प्रदर्शन, सपा सांसद के खिलाफ नारेबाजी
अमेठी। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के बयान को लेकर करणी सेना भारत के कार्यकर्ताओं ने रविवार को अमेठी में जोरदार प्रदर्शन किया। अंबेडकर तिराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने सांसद का पुतला फूंका और नारेबाजी कर उनके बयान की कड़ी आलोचना की। करणी सेना भारत के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे के समीप जुलूस निकाला और विरोध जताया। उन्होंने कहा कि “महाराजा राणा सांगा का बलिदान देश के इतिहास में अमिट है और इसका अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
करणी सेना के अभिषेक सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सपा सांसद तत्काल माफी नहीं मांगते, तो 12 तारीख को आगरा कुंज में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में अयोध्या मंडल प्रभारी राजू सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सर्वेश सिंह, अभिषेक सिंह समेत बड़ी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता शामिल हुए। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सतर्कता बरती और हालात पर नजर बनाए रखी।