मा0 जनप्रतिनिधियों ने राजकीय संकेत विद्यालय में दिव्यांगजनों को वितरित किए कृत्रिम अंग
बरेली, 26 जनवरी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक योजना के अन्तर्गत राजकीय संकेत विद्यालय नावल्टी चौराहा पर कल मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 विधायक कैन्ट संजीव अग्रवाल, उपनिदेशक दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग संगीता सिंह, सदस्य राज्य सलाहकार बोर्ड (दिव्यांग प्रकोष्ठ) पी०पी० सिंह एवं सदस्य नेशनल ट्रस्ट की गरिमामयी उपस्थिति में 93 दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, 30 दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन, 04 नेत्रहीन दिव्यांग बच्चों को ब्रेलकिट, 59 श्रवणयंत्र श्रवण बाधित दिव्यांगजनों को तथा 60 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर का वितरण किया गया।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की माननीय मंत्री जी, माननीय सांसद जी एवं माननीय विद्यायक जी द्वारा सराहना की गई।
यह जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह द्वारा दी गई है।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट