विदेश

रूस-यूक्रेन के बीच सैकड़ों कैदियों की अदला-बदली, शांति की दिशा में अहम कदम

चेर्नीहीव (यूक्रेन): रूस और यूक्रेन ने बुधवार को 175-175 कैदियों की अदला-बदली की, जो तीन साल पहले शुरू हुए युद्ध के बाद अब तक की सबसे बड़ी कैदी विनिमय प्रक्रिया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, “हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले सैनिकों, नौसेना कर्मियों, नेशनल गार्ड और प्रादेशिक रक्षा बलों के सदस्यों को वापस ला रहे हैं।”

कैदियों की रिहाई से शांति की उम्मीद
जेलेंस्की ने पहले भी सभी युद्धबंदियों और नागरिकों की रिहाई की मांग की थी, जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास बहाली को बढ़ावा मिले। यूक्रेन ने यह घोषणा ऐसे समय की जब संभावित संघर्ष विराम को लेकर बातचीत चल रही है।

कैदियों की अदला-बदली के बाद, कई परिवार यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र में स्थित अस्पताल पहुंचे, जहां रिहा किए गए सैनिकों को लाया गया। अस्पताल परिसर में पहुंचते ही, थके और कमजोर दिख रहे सैनिकों के चेहरे अपने परिजनों को देखकर खिल उठे।

रूस की ओर से 22 गंभीर रूप से घायल कैदियों की रिहाई
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 22 गंभीर रूप से घायल यूक्रेनी कैदियों को “सद्भावना के तहत” रिहा किया गया। जेलेंस्की के अनुसार, इन्हें एक अलग वार्ता प्रक्रिया के तहत रिहा किया गया। माना जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अस्थायी संघर्ष विराम को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत के दौरान 23 कैदियों को रिहा करने का वादा किया था। हालांकि, संख्या में बदलाव को लेकर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की गई।

कैदी विनिमय के लिए व्यापक योजना
यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि युद्धबंदियों के आदान-प्रदान के लिए विस्तृत योजना और तैयारियां आवश्यक होती हैं। यूक्रेन युद्धबंदियों के उपचार के समन्वय के लिए जिम्मेदार विभाग के प्रमुख पेट्रो यात्सेंको ने कहा, “यह अचानक होने वाली प्रक्रिया नहीं होती। इसके लिए सावधानीपूर्वक रणनीति बनानी पड़ती है।”

यूक्रेन अमेरिका-रूस वार्ता से रहेगा बाहर
मॉस्को: यूक्रेन रविवार को सऊदी अरब में होने वाली अमेरिका और रूस की बैठक में हिस्सा नहीं लेगा। ‘द गार्जियन’ के अनुसार, यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पोडोल्याक ने कहा कि यूक्रेन से संबंधित आगे की वार्ताओं का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जेलेंस्की की टेलीफोन वार्ता के नतीजों पर निर्भर करेगा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बुधवार को पुष्टि की कि रियाद में अमेरिकी और रूसी तकनीकी टीमों की बैठक होगी, जहां वे यूक्रेन में संभावित युद्धविराम पर चर्चा करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------