Top Newsदेशराज्य

‘CJI चंद्रचूड़ को मार गिराऊंगा’, आरक्षण पर फैसले से नाराज भीमसेना के प्रदेश संयोजक ने दी धमकी

बैतूल : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने सीजेआई चंद्रचूड़ को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जान से मारने (Kill) की धमकी दी थी। मामले में पुलिस ने भीमसेना के प्रदेश संयोजक अतुलकर के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। मंगलवार को पंकज अतुलकर ने गंज थाने में गिरफ्तारी दी है।

दरअसल, भीमसेना के प्रदेश संयोजक पंकज अतुलकर ने फेसबुक समेत अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, पर एक पोस्ट की थी। जिसमें उसने एससी/एसटी वर्ग के आरक्षण से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी असहमति जताई है। पोस्ट में पंकज ने लिखा- ‘अगर मुझे मौका मिला तो मैं सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ को, जिन्होंने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के खिलाफ फैसला सुनाया है, उन्हें मार गिराऊंगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े’।

पंकज अतुलकर ने लिखा- ‘हमारे कुछ पूर्वज क्रांतिकारी थे, जिन्होंने हमें आजादी दिलाई। चीफ जस्टिस द्वारा दिए गए फैसले से हमें फिर से गुलामी जैसा महसूस हो रहा है। और इसी कारण मैंने यह फेसबुक पोस्ट किया है, अपने क्रांतिकारी पूर्वजों का अनुसरण करते हुए मैंने यह पोस्ट किया है’। पंकज अतुलकर के धमकी भरे विवादित पोस्ट के बाद इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते तत्काल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया और माले की जांच शुरू की।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------