IADVL द्वारा राष्ट्रव्यापी त्वचा विज्ञान, वेनेरोलाॅजी एवं लेप्रोसी जागरूकता एवं कैंपों का आयोजन
बरेली,13 जुलाई। प्रमाणित एवं पंजीकृत त्वचा विशेषज्ञों का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संघ यानी भारतीय त्वचा विशेषज्ञ, इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लैप्रोसी (IADVL) की ओर से आज 13 जुलाई 2025 को पूरे देश में अपनी स्थानीय शाखाओं की मदद से त्वचा जागरूकता एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर IADVL यूपी- उत्तराखंड के प्रेसीडेंट एवं एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के त्वचा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर एवं प्रमुख डॉ. प्रतीक गहलौत के मार्गदर्शन में वंचित क्षेत्रों में त्वचा स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। बरेली में IADVL ने बदायूं रोड पर स्थित वृद्धाश्रम और सिविल लाइंस स्थित आर्य समाज अनाथालय में जागरूकता कैंप लगाया गया। इसमें डॉ. कीर्तिका और डॉ. वैष्णवी ने सोरायसिस, विटिलिगो, मुंहासे, फंगल संक्रमण आदि सामान्य और दीर्घकालिक त्वचा रोगों के 100 से अधिक रोगियों की जांच की और आईपीसीए फार्मा कंपनी द्वारा इस अवसर पर निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की गईं। त्वचा स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने और वंचित समुदाय को निःशुल्क परामर्श प्रदान करने के लिए आईएडीवीएल द्वारा यह एक महत्वपूर्ण गतिविधि है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
