झारखंड में नक्सली हमला: CRPF पर आईईडी विस्फोट, 3 जवान घायल
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों पर हमला कर दिया। आईईडी विस्फोट में तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग से रांची शिफ्ट किया गया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे।
सर्च ऑपरेशन के दौरान हुआ हमला

कोल्हान के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज रतन चोथे के मुताबिक, यह घटना मनोहरपुर थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल के बलिवा इलाके में हुई। बुधवार को CRPF की 197वीं बटालियन के जवान तलाशी अभियान के लिए पहुंचे थे, तभी आईईडी धमाका हुआ और तीन जवान घायल हो गए।
एक दिन पहले ही जवानों ने जब्त किया था हथियारों का जखीरा

इस नक्सली हमले से एक दिन पहले ही सुरक्षाबलों को इलाके में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार मिले थे। जवानों ने देसी पिस्तौल, देसी कार्बाइन, बोल्ट एक्शन राइफल, 303 बोर के 13 राउंड, 7.62 एमएम के 8 राउंड, 10 किलो के दो आईईडी, डेटोनेटर, वॉकी-टॉकी, नक्सली वर्दी और स्पाइक रॉड समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की थीं।
इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, तलाशी अभियान जारी
नक्सली हमले के बाद पूरे इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए हैं। सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है, ताकि हमले के जिम्मेदार नक्सलियों को जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई की जा सके।
