रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित

बरेली, 21 जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपी आरयू) और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच हाल ही मे एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता बैंक के 118वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया, जिसमें शैक्षणिक सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व के नए आयाम स्थापित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने इस अवसर पर बैंक प्रतिनिधियों से एमजेपीआरयू के छात्रों के लिए निःशुल्क या न्यूनतम लागत वाली स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को आर्थिक सुरक्षा मिलेगी और उनकी शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित होगी।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से विश्वविद्यालय को 118 विदेशी किस्मों के फलदार पौधे भेंट किए गए, जिनमें जापानी आम (लोकाट, मिया ज़ाकी), थाई अमरूद और काले अमरूद शामिल हैं। इन पौधों का चयन स्वयं कुलपति महोदय के मार्गदर्शन में किया गया।
डॉ. अतुल कटियार और डॉ. अजय यादव के संयोजन में, कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय परिसर (स्वास्थ्य केंद्र के सामने) में एक पौधरोपण अभियान आयोजित किया गया, जिसमें सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बैंक के जोनल हेड श्री प्रतीक अग्निहोत्री ने शिक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
रजिस्ट्रार श्री संजीव कुमार सिंह, वित्त अधिकारी श्री विनोद कुमार, और बैंक टीम (आरएम श्री विशभर दत्त, श्री संतोष, मनोज कुशवाहा) के प्रयासों की सराहना की गई।
यह साझेदारी विश्वविद्यालय और बैंक के बीच भविष्य की और परियोजनाओं का मार्ग प्रशस्त करेगी। इस अवसर पर विश्विद्यालय के शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

