Top Newsदेशराज्य

हरियाणा में दिल दहलाने वाली वारदात: युवक को गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर गंडासे से काटा, गोबर के ढेर पर फेंका शव

कैथल: हरियाणा के कैथल जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक 24 वर्षीय युवक की गंडासे से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसे गलियों में दौड़ा-दौड़ाकर काटा और बाद में उसकी लाश को गोबर के ढेर (बिटोड़े) पर फेंक दिया। इस क्रूर हत्याकांड का पता गुरुवार सुबह तब चला जब गांव वालों ने गली में खून के निशान देखे।

यह घटना कैथल के कलायत थाना क्षेत्र के गांव बड़सीकरी कलां की है। सुबह जब गांव के लोग उठे तो उन्होंने गली में खून पड़ा देखा। खून के निशानों का पीछा करते हुए जब वे आगे बढ़े तो गोबर के ढेर के पास एक युवक की लाश पड़ी मिली, जिस पर सिर से लेकर पैर तक तेजधार हथियार के अनगिनत घाव थे।

सूचना मिलते ही कलायत थाना प्रभारी रामनिवास अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में मृतक की पहचान 24 वर्षीय प्रवीन के रूप में हुई, जो पड़ोस के मटौर गांव का रहने वाला था। पुलिस ने तुरंत मृतक के पिता पालाराम को मौके पर बुलाया।

मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि प्रवीन दो भाइयों में बड़ा था और अक्सर बड़सीकरी कलां गांव में आता-जाता रहता था। उन्होंने कहा कि उनका बेटा किसी भी तरह के नशे से दूर था और उसका आचरण बिल्कुल ठीक था, इसलिए उन्होंने कभी ज्यादा पूछताछ नहीं की। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वह इस बार गांव में क्यों और किससे मिलने आया था।

पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को बुलाकर घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं। थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि शुरुआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है।