जालौन: संदिग्ध हालात में मां-बेटी की मौत, जहर से मौत की आशंका, परिजनों ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक मां और उसकी बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय प्रियंका और उसकी 5 वर्षीय बेटी प्रिंसेस के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम की सहायता से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत जहर से होने की आशंका जताई जा रही है। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि 18 फरवरी को प्रियंका के पति अश्विनी कुमार उसे और बेटी को घर ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर विवाद कर रहे थे।
सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला जहर से मौत का प्रतीत हो रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मृतका का पति एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है और घटना के समय घर से बाहर था।
पुलिस के अनुसार, अभी तक मृतका के परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। मृतका का मायका कदौरा थाना क्षेत्र के मरगायां में है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर पर मौजूद हैं और जांच में सहयोग कर रहे हैं।