मुजफ्फरनगर में दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
मुजफ्फरनगर।जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय दलित युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमले में गई जान, आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित बाल्मीकि के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह अमित जब घर लौट रहा था, तभी छविंदर नामक व्यक्ति ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और उसकी तलाश जारी है।
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद शाहदाबर गांव में तनाव का माहौल देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।