Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुजफ्फरनगर में दलित युवक की चाकू मारकर हत्या, गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात


मुजफ्फरनगर।जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 वर्षीय दलित युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे गांव में तनाव का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हमले में गई जान, आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान अमित बाल्मीकि के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह अमित जब घर लौट रहा था, तभी छविंदर नामक व्यक्ति ने अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और उसकी तलाश जारी है।
गांव में तनाव, भारी पुलिस बल तैनात
हत्या के बाद शाहदाबर गांव में तनाव का माहौल देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------