अप्रैल के पहले सप्ताह में ही मई जैसी गर्मी… ये तो बस ट्रेलर, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम?
नई दिल्ली। उत्तर और पश्चिम भारत (North and West India) में इस वक्त आसमानी आफत से लोग परेशान हैं. अप्रैल के पहले हफ्ते (April first week) में जिस तरह से मई जैसी गर्मी (Heat like May) पड़ रही है, उससे लोग हैरान हैं, लोग डरे हुए हैं कि इस बार पिछले साल से भी ज्यादा गर्मी पड़ी तो क्या होगा? आखिर इससे राहत कब मिलेगी? साल 2024 को अब तक का सबसे गर्म साल माना गया था पिछले साल देश ने 1901 के बाद सबसे ज्यादा गर्मी झेली लेकिन जिस तरह से अप्रैल में ही गर्मी जला रही है उसने बता दिया है कि इस बार गर्मी पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ देगी अब सवाल ये है कि क्या साल 2025 सबसे गरम साल के रूप में याद किया जाएगा?
अप्रैल में ये हाल तो मई-जून में क्या होगा?
उत्तर भारत के अधिकतर शहरों का यही हाल है. गर्मी और लू की वजह से बाहर निकलना मुश्किल है. घर से बाहर जाने से पहले इसी तरह से तैयार होना पड़ता है. गर्मी को लेकर लोगों का एक ही सवाल है कि मई-जून में क्या होगा? कुछ साल पहले तक इन्हीं दो महीनों में इस तरह की गर्मी पड़ती थी लू के थपेड़े झेलने पड़ते हैं लेकिन इस बार अप्रैल में ये सब देखकर लोग हैरान हैं।
दो दिन अभी और सताएगी गर्मी
वैसे तो पूरे उत्तर भारत में गर्मी डराने में लगी है, दिल्ली-एनसीआर वालों की हालत भी खराब है. इस सीजन में ये पहली बार है जब दिल्ली में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा. दिल्ली में हफ्ते के पहले चार दिन तापमान 40 डिग्री या उसके पार जाने की संभावना है यानी आज (बुधवार) और कल (गुरुवार) भी तापमान 40 के पार रहेगा. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दिल्ली को लू की श्रेणी में रख सकते हैं।
राजस्थान में यही हाल है. दिन-रात के तापमान ज्यादा है और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक चला गया है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और NCR के इलाकों में यही कंडीशन है और 2 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा. दिल्लीवालों के लिए दो दिन गर्मी के लिहाज से बहुत ही भारी रहने वाले हैं यानी कि सोमवार से शुरू हुई भीषण गर्मी गुरुवार तक जारी रहेगी।
बुधवार के बाद तापमान में गिरावट होने का अनुमान
मौसम विभाग ने ‘येलो’ अलर्ट के दौरान लोगों को गर्मी की चपेट में आने से बचने के लिए हल्के-फुल्के और हल्के रंग के ढीले सूती कपड़े पहनने और अपने सिर को कपड़े, टोपी या छाते से ढकने की सलाह दी है. IMD वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक, इस तरह हफ्ते के आखिरी दिनों में दिल्लीवालों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी. बुधवार के बाद से दिल्ली समेत उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट होने का अनुमान है।
क्या 2025 बनेगा अब तक का सबसे गर्म साल?
पिछले साल भारत में 536 हीटवेव यानी लू देखी गईं, जो 14 सालों में सबसे ज़्यादा थी. पिछले साल पहली हीटवेव 5 अप्रैल को दर्ज की गई थी, वहीं इस बार सोमवार यानी 7 अप्रैल को इस मौसम में लू का पहला दिन था. चिंता की बात ये है कि देश में इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल देश के उत्तर और पश्चिम के राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में लू के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है।
इस बार बढ़ेंगे लू के दिन
आमतौर पर अप्रैल से जून के महीनों में लगातार 5-6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों के ऐसे कई दौर आ सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होती है तो 2025 अब तक का सबसे गर्म साल होगा. ऐसे में पारा सामान्य से 5 डिग्री या इससे भी ज्यादा रह सकता है. तो आगे गर्मी से बड़ी जंग लड़नी अभी बाकी है, जिसका ट्रेलर अप्रैल की शुरुआत में ही दिखने लगा है।
50KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
देशभर में अप्रैल के महीने में ही तापमान 40 पार चला गया है। गुजरात, महाराष्ट्र का तापमान भी 40 से 45 के बीच चल रहा है। एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो चुका है, जिसके असर से 10 अप्रैल से दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम करवट बदलेगा। आज, कल और परसो तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने से गर्मी से राहत मिल सकती है। आज, कल और परसो तीनों पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की भी संभावना है।
इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गोवा, कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट रहेगा।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में पड़ रही गर्मी 10 अप्रैल से कम हो जाएगी। 12 अप्रैल तक, दक्षिण भारत, पूर्वी, पूर्वोत्तर भारत में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल , तेलंगाना, कर्नाटक, असम, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, मिनोरम, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गरज चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। बिहार में ओलावृष्टि होने के आसार हैं।
देश में ताजा मौसमी परिस्थितियों
मौसम विभाग के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में औसत समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर एक्टिव है। पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक हवाओं का एक गर्त बना हुआ है, जो दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बह रही हैं। दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है।
अब दक्षिण-पश्चिम और उससे सटी पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर से होते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। यहां पहुंचने के बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ने और अगले 24 घंटों के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 8 अप्रैल को एक्टिव हो चुके पश्चिमी विक्षोभ का असर जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिला। बीते दिन जम्मू कश्मीर के पहाड़ों पर बारिश हुई। श्रीनगर समेत कई निचले क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन जम्मू में आसमान साफ रहा।
वहीं तीनों राज्यों में आज बुधवार, कल गुरुवार और परसो शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत समेत आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है।