उत्तर प्रदेश

वन महोत्सव-2024 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में रामगंगा नगर स्थित राम वाटिका, ब्रह्मपुत्र पार्क एवं बड़ा बाईपास आदि में मा0 जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी की उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण

 

बरेली, 21 जुलाई। मा0 पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह, मा0 सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार, मा0 एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, मा0 विधायक फरीदपुर डॉ0 श्यामबिहारी लाल, मा0 विधायक मीरगंज डॉ0 डी0सी0 वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री के भाई/समाजसेवी अनिल कुमार एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कल वन महोत्सव-2024 के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में रामगंगा नगर स्थित राम वाटिका, बड़ा बाईपास एवं रामगंगा नगर के ब्रह्मपुत्र पार्क आदि में वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” लगाये तथा “पर्यावरण की रक्षा-दुनिया की सुरक्षा” का संदेश देते हुए आम लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने की अपील की।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने संकल्पना की है कि हम सभी एक पेड़ मॉ के नाम अवश्य लगायें। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, फल देते हैं उनसे हमें ऑक्सीजन मिलती है। कोरोना काल में लोग पीपल के पेड़ के नीचे बैठ कर ऑक्सीजन लेते थे। तुलसी का पौधा और एक देसी गाय हर घर में होना चाहिये। यह निर्णय आपका है कि पेड़ लगा कर प्राकृतिक ऑक्सीजन लेना है अथवा ऑक्सीजन सिलेन्डर लगाकर ऑक्सीजन लेना है।

उन्होंने कहा कि किसानों को आय दोगुनी हो, क्योंकि किसान इस देश की रीढ़ है, किसान हंसेगा तो पूरा देश हंसेगा। हर खेत पर मेड़ और हर मेड़ पर पेड़ होना चाहिये। गांव में तालाबों को भरा जाये, जिससे वॉटर लेविल ठीक रहे। जो पेड़ लगे हैं उन्हें संरक्षित रखा जाये यह अनिवार्य है। आज लगाये पेड़ का मां के समान सम्मान करें।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह ने कहा कि आज हमारे प्रदेश में 36.50 करोड़ वृक्षों का रोपण कर इतिहास रचा जा रहा है। 26 विभाग मिलकर यह कार्य कर रहे हैं। हमारे द्वारा कहां पर कौन सा पौधा लगाये इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। बरेली में मिशन छाया आरम्भ किया गया है, जिसमें छायादार वृक्ष लगाये गये। एक मार्ग-एक प्रजाति की थीम पर वृक्ष लगाये जा रहे हैं। घर-घर तुलसी हर घर तुलसी के तहत घर-घर तुलसी के पौधे वितरित किये गये इसके अतिरिक्त विद्यालयों में फलदार पौधे लगाये जा रहे हैं। उन्होंने सभी से आवाहन किया है कि अपनी मां का स्मरण करते हुये एक पेड़ माँ के नाम अवश्य लगायें।

बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा रामगंगा नगर की रामायण वाटिका में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0/नोडल अधिकारी वृक्षारोपण सौरभ बाबू ने भी उपस्थित रहकर वृक्षारोपण किया तथा उक्त के उपरांत उनके द्वारा क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का जायजा लिया गया।

इस अवसर पर वन विभाग द्वारा पौध भंडारे का भी आयोजन कर पौधों का वितरण किया।

इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने पीपल का वृक्ष लगाया, इसके साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, वीसी बीडीए मनिकंदन ए सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------