11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ
बरेली,22 अगस्त। श्रीराम मूर्ति कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज सुबह 11वां श्रीराम मूर्ति मेमोरियल एवं सेकेंड यूपी स्टेट रैंकिंग टेबिल टेनिस टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, बरेली टेबल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान, अंतरराष्ट्रीय रेफरी अमित सिंह, एसआरएमएस ट्रस्ट के एडवाइजर सुभाष मेहरा, इंजीनियरिंग कॉलेज के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. एमएस बुटोला ने फीता काट कर इसका उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी ने सभी खिलाड़ियों, अभिभावकों, बरेली टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति बच्चों और अभिभावकों का बढ़ रहा रुझान अच्छा है। इन्हीं प्रतियोगिताओं से निकल कर बच्चे जूनियर, सीनियर वर्ग में खेलेंगे और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश के लिए पदक जीतेंगे। हमें उम्मीद है कि इस टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में खेलने वाले बच्चे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी खेलेंगे, ओलंपिक में अपना और अपने देश का नाम बढ़ाएंगे। देव मूर्ति जी ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को मास्टर बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हाथ आजमा कर जैक आफ आल बनने के बजाए किसी भी एक क्षेत्र में मास्टर बनना ज्यादा अच्छी बात है। ऐसे में अपनी पसंद का खेल चुने और सौ फीसद अपना समर्पण दें। सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने टूर्नामेंट में शामिल सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देने के साथ खेल भावना से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश दिया। कहा, सभी जीतने के लिए खेलते हैं, लेकिन जीतता कोई एक ही है। हार भी अगली जीत की तैयारी होती है। जो हार को स्वीकार करता है वही जीतता है। टूर्नामेंट में जीतने वाले और हार स्वीकार कर, गलतियों से सीख आगे की तैयारी करने वाले सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं। इससे पहले बरेली टेबिल टेनिस संघ के सचिव दीपेंद्र कामथान ने सभी का स्वागत किया। कहा कि जिला टेबिल टेनिस संघ बरेली के तत्वाधान में एवं उत्तर प्रदेश टे.टे. संघ के निर्देशन में आयोजित और स्टेग ग्लोबल द्वारा प्रायोजित चार दिन के इस टूर्नामेंट में 600 मैच खेले जाएंगे। इसमें प्रदेश के 28 जिलों से आए पांच सौ प्रतिभागी कर रहे हैं। इनमें विजेता खिलाड़ियों के बीच 75 हजार रुपये की नकद धनराशि वितरित की जाएगी। इस बार टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक उत्तर प्रदेश से देश के पहले रैकेट हैंडलर बने अंतरराष्ट्रीय ब्लू बैज अंपायर बने अमित सिंह हैं। जबकि एनके लाहिरी को टूर्नामेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उद्घाटन समारोह में टूर्नामेंट के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा. सोवन मोहंती ने सभी का आभार जताया और धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर एनके लाहिरी, डा. अनुज कुमार, डॉ.आरती गुप्ता, डा.शैलेंद्र देवा, चीफ प्रोक्टर डॉ.जितेंद्र सिंह यादव, इंजीनियर कपिल भूषण, आगरा रीजन के स्पोर्ट्स अधिकारी सुनील जोशी, टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के सदस्य और अन्य फैकेल्टी मेंबर्स भी मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट