रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला/पुरुष प्रतियोगिता का शुभारम्भ
बरेली, 19 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय में कलअखिल भारतीय ग्रेपलिंग महिला /पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री दीप अहलावत जी (अर्जुन अवॉर्डी व कुलपति खेल विश्वविद्यालय मेरठ) के रूप में उपस्थित रहे । विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री यशपाल सिंह राणा अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ इरम नईम ने किया। माननीय कुलपति के.पी. सिंह जी और मेजर जनरल श्री दीप अहलावत जी ने गुब्बारे व कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। क्रीड़ा सचिव प्रो एस.एस. बेदी जी ने मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री दीप अहलावत जी, माननीय कुलपति प्रो. के.पी. सिंह, श्री यशपाल सिंह राणा अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी, को बुके देकर स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे बताया कि विश्वविद्यालय न केवल यूजीसी मै A++ रैंक बनाई है बल्कि ऐन.आई.आर.एफ. मै भी अच्छी रैंक हासिल की है।
मेजर जनरल श्री दीप अहलावत जी ने बताया कि भारत में खेलो के क्षेत्र में भारत का प्रतिशत केवल 07 प्रतिशत है जबकि जापान जैसे देशों में 50 प्रतिशत से भी ऊपर है। उन्होंने बताया कि खेल इंडस्ट्री के क्षेत्र में भी भारत में लगभग 14 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
माननीय कुलपति जी प्रो के.पी. सिंह जी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्रेपलिंग जैसा गेम विश्वविद्यालय द्वारा आयोजन कराना विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है । उन्होंने बाहर से आई सभी टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं सभी को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
अंत में कुलसचिव जी ने मुख्य अतिथियों टीम मैनेजरों, कोच, खिलाड़ियों, एवं समस्त स्पोर्ट्स स्टाफ का सादर धन्यवाद किया। इसके बाद राष्ट्र गान गाकर समारोह का समापन हुआ।
इस अवसर पर उपकुलसचिव, वित्त अधिकारी, प्रो आलोक श्रीवास्तव, प्रो विजय बहादुर,प्रो ए.के. सिंह, प्रो जे.ऐन. मौर्य, प्रो पी.बी. सिंह, प्रो एस. डी. सिंह, डॉ नीरज कुमार सेक्रेटरी विश्वविद्यालय परिसर, डॉ अजीत सिंह, डॉ विजय सिन्हाल, डॉ इरम नईम , डॉ इंदरप्रीत कौर, डॉ पवन कुमार, श्री रामप्रीत, मीडिया के पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट