IND vs AUS: तिलक वर्मा पहले ही मैच में हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम, सूर्यकुमार की कर लेंगे बराबरी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की T20I सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। सीरीज का पहला मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
दरअसल, तिलक वर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बड़ा मुकाम हासिल करने के काफी करीब हैं। तिलक अब तक 32 T20 इंटरनेशनल मैचों की 30 पारियों में 962 रन बना चुके हैं और उन्हें 1000 T20I रन पूरे करने के लिए केवल 38 रन की जरूरत है।
तिलक वर्मा खास मुकाम हासिल करने से 38 रन दूर
अगर तिलक यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वे T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले 12वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस लिस्ट में पहले से ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज शामिल हैं। भारत की ओर से अब तक रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, एमएस धोनी, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, युवराज सिंह और श्रेयस अय्यर ने यह कारनामा किया है।

सूर्यकुमार यादव के बराबर पहुंचने का मौका
तिलक वर्मा अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के पहले ही मैच में 38 रन बनाकर 1000 रन का आंकड़ा छू लेते हैं, तो वह भारत की ओर से T20I क्रिकेट में सबसे तेजी से एक हजार रन पूरे करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में पहले पायदान पर विराट कोहली जबकि केएल राहुल दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का कब्जा है।
T20I क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- विराट कोहली – 27 पारी
- केएल राहुल – 29 पारी
- सूर्यकुमार यादव – 31 पारी
- रोहित शर्मा – 40 पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का T20I स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।

